Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingअभिप्रेरणा में नीट/आई.आई.टी. टारगेट तथा 11वीं/12वीं फाउण्डेशन के नये बैच शुरू

अभिप्रेरणा में नीट/आई.आई.टी. टारगेट तथा 11वीं/12वीं फाउण्डेशन के नये बैच शुरू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जयनारायण व्यास कॉलोनी में आई.टी.आई. सर्किल स्थित नीट व आई.आई.टी. की प्रसिद्ध कोचिंग अभिप्रेरणा केरियर इंस्टिट्यूट में नीट / आई.आई.टी. टारगेट एवं 11वीं-12वीं और 9वीं-10वीं फाउण्डेशन के नये बैच 25 मई और 29 मई से प्रारंभ हो रहे हैं। टारगेट बैच में जनवरी तक संपूर्ण सिलेबस करवा दिया जाएगा तथा इसके बाद इनकी टेस्ट सीरीज प्रारंभ की जाएगी। फाउण्डेशन कोर्स में कम्पलीट स्कूल सिलेबस के साथ नीट व आई.आई.टी. का फाउण्डेशन कोर्स भी करवाया जाएगा।

डायरेक्टर व फिजिक्स गुरू एम. पी. सर ने बताया कि इन बच्चों में फिजिक्स वे खुद पढ़ाएंगे तथा टारगेट बैच की फैकल्टीज ही इन क्लासेज में पढ़ायेगी। जो छात्र 12वीं के साथ ही नीट व जे.. . की तैयारी करना चाहते हैं, उनके लिए यह शानदार अवसर है। डायरेक्टर विरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि गत वर्ष अभिप्रेरणा ने शानदार परिणाम देते हुए कुल 40 छात्रों का सरकारी मेडिकल कॉलेज में चयन करवाया था तथा जे... में भी 60 प्रतिशत बच्चों का सिलेक्शन हुआ। नीट व आई.आई.टी. के साथ 12वीं बोर्ड में भी रिया सिंह, यशश्री, वान्या, आशीष ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए थे। अभिप्रेरणा गत 4 वर्षों से बोर्ड व कम्पीटीशन में शानदार परिणाम देता आया है। अधिक जानकारी के लिए 8003026719, 9145828080, 9829146352 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

नौतपा 25 से, नौ दिन गर्मी रहेगी चरम पर

इन 5 राशियों वालों के दिन पलट जाएंगे, शनि की वक्री चाल का पड़ेगा असर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular