Saturday, April 19, 2025
Hometrendingबेसिक पीजी कॉलेज में डेढ सौ से ज्‍यादा नेत्र रोगियों की हुई...

बेसिक पीजी कॉलेज में डेढ सौ से ज्‍यादा नेत्र रोगियों की हुई जांच

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बेसिक पी.जी. महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई एवं ए.एस.जी. चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय बेसिक पी.जी. महाविद्यालय परिसर में आँखों की निःशुल्क जाँच एवं परामर्श का शिविर आयोजित किया गया।

रासेयो ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुरेश पुरोहित ने बताया कि इस परीक्षण शिविर में कम्प्यूटर के माध्यम से मरीजों की निःशुल्क आँखों की जाँच की गई और परामर्श दिया गया। इसमें शहर के विभिन्न मौहल्लों से हर आयु वर्ग के लोग सम्मिलित हुए। इस शिविर में लगभग 160 मरीजों ने आंखों की जांच करवाई और परामर्श प्राप्त किया। शिविर में ए.एस.जी. चिकित्सालय की टीम के रूप में कपिल चौहानसत्यनारायण जाखड़राजकुमार कुमावत एवं विकास शर्मा ने अपनी सेवाएं दी।

परीक्षण शिविर के दौरान रासेयो ईकाई के स्वयंसेवकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें मनीष पुरोहितअभिषेक व्यासलोकेश नारायण पुरोहितनिपुण राठीधर्मेशनारायण पुरोहितयोगेश स्वामीहैप्पीकृष्णलोकेश व्यास आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया। इस शिविर के अन्त में महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष रामजी व्यास ने ए.एस.जी. चिकित्सालय की ओर से आई हुई टीम को प्रतीक चिन्‍ह भेंट कर आभार प्रकट किया तथा सभी रासेयो ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी एवं सभी स्वयंसेवकों को सफल आयोजन पर बधाई दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के व्याख्याता वासुदेव पंवारदिनेश आचार्य आदि उपस्थित रहे।

वेस्‍टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया घोषित, राहुल-नवदीप नए चेहरे

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular