Tuesday, May 7, 2024
Hometrending24 घंटे में दस्‍तक देने वाला है मानसून! ...यहां 48 घंटे में...

24 घंटे में दस्‍तक देने वाला है मानसून! …यहां 48 घंटे में भारी बारिश का अनुमान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्‍ली abhayindia.com भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि आगाम 24 से 48 घंटे में दक्षिणी पश्चिमी मानसून केरल तट पर दस्तक देने वाला है। विभाग ने नागालैंडछत्तीसगढ़मिजोरमत्रिपुराअसममेघालय और केरल में अगले 72 घंटे के दौरान भारी बारिश का अनुमान लगाया है।

विभाग ने उत्तर भारत के कई इलाकों में चल रही गर्म हवाओं (लू) से भी अगले कुछ दिनों में राहत मिलने की उम्मीद जताई है। इसके अलावा झारखंड और बिहार के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। इस साल मानसून के दिल्ली में 1 जुलाई को पहुंचने की उम्मीद है।

इससे पहले मानसून वर्ष 2014 में 5 जून को2015 में 6 जून को और 2016 में 8 जून को आया थाजबकि 2018 में मानसून ने केरल में तीन दिन पहले 29 मई को ही दस्तक दे दी थी। आपको बता दें कि बीते साल देश में सामान्य बारिश हुई थी।

मौसम विज्ञानिक सोमा सेन रॉय के अनुसारमानसून के देर से आने से बारिश की मात्रा में किसी तरह की कमी नहीं आएगी। मानसून में देरी हुई है. हालांकिजून में मानसून की बारिश अनुमान से कम रह सकती है। असामान्य स्थिति की वजह से मानसून में देरी हो रही है। इस साल औसत मानसून का अनुमान है।

राजस्‍थान कांग्रेस : हार का विश्‍लेषण तय करेगा गहलोत या पायलट? कई नेताओं पर भी गिरेगी गाज…

व्यास पुष्टिकर सेवा परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनोनीत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular