Tuesday, May 7, 2024
Hometrendingव्‍यापारियों से करोडों की धोखाधडी, आरोपी ऐसे आए पुलिस की गिरफ्त में.....

व्‍यापारियों से करोडों की धोखाधडी, आरोपी ऐसे आए पुलिस की गिरफ्त में…..

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com लूणकरनसर नई अनाज मण्डी में व्यापारियों से करीब ढाई करोड़ रुपए की सरसोंचना व ग्वार की खरीद कर बिना भुगतान कर फरार होकर धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने 2 और आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया है। पुलिस के अनुसार धोखाधड़ी के मामले में हरियाणा के सदलपुर निवासी संदीप बिश्नोई को नोखा से राउण्ड-अप किया गया हैवहीं अन्‍य आरोपी हरियाणा के सदलपुर निवासी रमेश बिश्नोई ने पुलिस थाने पहुंचकर समर्पण किया है। आपको बता दें कि इस मामले में पहले से गिरफ्तार करने के बाद रिमाण्ड पर चल रहे सदलपुर निवासी सुभाष बिश्नोई को धोखाधड़ी के मामले में बरामदगी को लेकर सीआई ईश्वरानंद के नेतृत्व में पुलिस हरियाणा लेकर गई है।

ट्रकों की भिड़न्त में एक जने की मृत्यु

बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर लूणकरनसर से करीब 4 किलोमीटर दूर चक 272 आरडी के समीप दो ट्रकों की आमने-सामने हुई भिड़न्त में एक जने की मौत हो गई तथा दो जने घायल हो गए। हादसे को लेकर थाने में एक ट्रक के चालक के खिलाफ गफलत व लापरवाही से दुर्घटना का मामला दर्ज करवाया गया है।

एसआइ रणजीतराम गेदर ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ के जाखासर निवासी लिच्छूराम पुत्र सुगनाराम जाट ने दूसरे ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है कि आरोपी ने उसके ट्रक को सामने से गफलत व लापरवाही से टक्कर मारी। हादसे में ट्रक के खलासी भगवानाराम के गंभीर चोट लगने से मौत हो गई तथा हादसे में नरूसिंह व छोटूराम के भी चोट लगने से घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक खलासी का पोस्टमार्टम करवाकर लाश परिजनों को सुपुर्द कर दी गई।

मौसम अलर्ट : इन जिलों में तीन दिन और रहेगा गर्मी का सितम, लू और….

NEET-2019 Result : उत्तर पश्चिम राजस्थान में सिंथेसिस की धाक,  सिं‍थेसियंस ने ऐसे मनाया जीत का जश्‍न…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular