








जयपुर abhayindia.com मानसून एक बार फिर से राजस्थान में सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान के भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़, बूंदी, बांरा, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, चित्तौडगढ़ एवं सिरोही जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
इधर, विभाग ने राजस्थान के अलावा पूर्वी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, झारखंड और ओडिशा में भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही अंडमान निकोबार, सौराष्ट्र, कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, केरल और कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। ओडिशा, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा, जबकि बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आंधी तूफान की संभावना है।








