Monday, May 20, 2024
Hometrendingमिलावटी खाद्य सामग्री का मोटा ठिकाना बना बीकानेर, जिम्मेदारों ने मूंद रखी आंखें

मिलावटी खाद्य सामग्री का मोटा ठिकाना बना बीकानेर, जिम्मेदारों ने मूंद रखी आंखें

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Nadeem Sir
Nadeem Sir

बीकानेर abhayindia.com खानेपीने के शौकीन लोगों का शहर बीकानेर पिछले लंबे अर्से से मिलावटी खाद्य पदार्थो का गढ बना हुआ है। यहां दूषित मावे से बनी मिठाईयांमिलावटी और घटिया तेल से बनी नमकीन और भुजिया और मिलावटी मिर्च मसालों से बने खाद्य पदार्थ धड़ल्ले से बिक रहे है। इसके अलावा शहर के होटलोंढाबों और रेंस्टोरेंट्स में दूषित खाद्य पदार्थ भी ग्राहकों को परोसे जा रहे है।

हालांकि बीकानेर का नाम नकली देशी घी के मामले में ज्यादा बदनाम हैलेकिन हकीकत यह है कि यहां मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिक्री नकली घी से कई गुना ज्यादा हो रही है। ऐसा नहीं है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग के जिम्मेदार अधिकारी बीकानेर में मिलावटी और दूषित खादय पदार्थो की बिक्री से अनजान हैलेकिन मिलावट खोरों और दूषित खाद्य पदार्थ बेचने वालों के साथ गहरे तालमेल के चलते वह जानबूझ कर कार्यवाही में अनजान बने हुए है।

Mahaveer Ranka, Former Chairman, Uit, Bikaner
Mahaveer Ranka, Former Chairman, Uit, Bikaner

स्वास्थ्य महकमे से जुड़े आंकड़ों पर नजर डाली जाये तो बीकानेर खाद्य पदार्थो की जांच के लिये समय समय पर चलाये गये अभियान के दौरान लिये गये सैंपलों में साठसत्तर फिसदी सैंपलों में मिलावटखोरी साबित हो चुकी हैलेकिन मिलावटखोरों के खिलाफ कार्यवाही का आंकड़ा आज भी शून्य है।

TN Purohit
TN Purohit

शहर में खाद्य एवं मिर्चमसाला कारोबार जगत से जुड़े सूत्रों की मानें तो मिलावटी मिर्चमसाले और खाद्य तेल के मामले में बीकानेर पश्चिम राजस्थान का सबसे बड़ा गढ है। यहां से जयपुरजोधपुरनागौरश्रीगंगानगरपाली और सिरोही तक मिलावटी मिर्चमसाले और घटिया खाद्य तेल की सप्लाई बड़े पैमाने पर होती है। मिलावट माफियाओं की शासनप्रशासन में ऊपर तक पकड़ होने के कारण स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी इनके खिलाफ कार्यवाही की हिम्मत नहीं जुटा पाते है।

Ajay Vyas
Ajay Vyas

सड़क किनारे खुले में बिक रही खाद्य सामग्री

शहरभर में जगहजगह सड़क किनारे ठेलों और दुकानों में धड़ल्ले से खाद्य सामग्रियों में समोसाकचोरीपोहाभजियामंगोड़े इत्यादि बेची जा रही हैं। इनमें प्रयुक्त दालबेसनमसाला खाद्य तेल कई जगहों पर मिलावटीदूषित होना पाया जा रहा है। खुले में बिक रहे खाद्य पदार्थों पर किसी भी प्रकार की रोकटोक नहीं है। इतना ही नहीं नगर समेत जिले भर में चायनाश्‍तेहोटलों बड़े रेस्टारेंटों की जितनी ज्यादा संख्या है और दिनरात यहां बन रहे खाद्य पदार्थों की मात्रा है उसके एवज में व्यवसायिक गैस सिलेण्डरों की बिक्री के बराबर है। अधिकांश दुकानदार घरेलू गैस सिलेण्डरों का धड़ल्ले से उपयोग कर शासन को लाखों रुपए की क्षति पहुंचा रहे हैं। नागरिकों ने इस मामले में भी अधिकारियों से ठोस कार्रवाई की मांग की है।

राजस्‍थान में मानसून फिर हुआ सक्रिय, इन 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular