Thursday, May 9, 2024
Hometrendingराजस्‍थान : LDC भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए लागू होगा...

राजस्‍थान : LDC भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए लागू होगा ये नया सिस्‍टम…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की एलडीसी (LDC) भर्ती के दूसरे चरण की परीक्षा में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए इस बार नया सिस्‍टम लागू किया जा रहा है। इसके तहत केंद्र पर पहले अभ्यर्थियों का थंब इंप्रेशन लिया जाएगा और फोटो भी खींची जाएगी। यह परीक्षा तीन से छह सितंबर तक जयपुर में होगी।

आपको बता दें कि बोर्ड ने लिपिक ग्रेड द्वितीय/ कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती-2018 के दूसरे चरण की गति और दक्षता परीक्षा की गाइडलाइन जारी की है। गाइडलाइन में कहा गया है कि परीक्षा से डेढ़ घंटा पहले अभ्यर्थियों को केंद्र पर पहुंचना होगा, ताकि समय पर तलाशी का काम पूरा हो सके। परीक्षा के लिए ड्रेस कोड भी तय किया गया है।

Mahaveer Ranka, Former Chairman, Uit, Bikaner
Mahaveer Ranka, Former Chairman, Uit, Bikaner

इस परीक्षा में 36 हजार 549 अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे। भर्ती 12456 पदों के लिए हो रही है। इस परीक्षा में सबसे अधिक 13,90,014 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। पहले चरण का परिणाम 7 मार्च को घोषित हुआ था।

RoopJi Sweets Bikaner
RoopJi Sweets Bikaner

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. बी. एल. जाटावट के अनुसार, बोर्ड ने पहली बार थंब इंप्रेशन और फोटो की व्यवस्था लागू की है ताकि दस्तावेज जांच में तय हो सके जिसने परीक्षा दी थी वही अभ्यर्थी आया है।

Nadeem Sir
Nadeem Sir

ये साथ लाएं अभ्यर्थी

अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र, 2.5 गुणा 2.5 सेमी का रंगीन फोटो, नीले रंग की पारदर्शी बॉल पेन, फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र (वोटर आईकार्ड, आधार कार्ड, पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक) लाना होगा। पहचान पत्र की फोटो प्रति मान्य नहीं होगी।

Ajay Vyas
Ajay Vyas

ये साथ नहीं लाएं अभ्यर्थी

अभ्यर्थी अपने साथ पर्स, बैग, मोबाइल, ब्लूटूथ, घड़ी, केलकुलेटर, लॉग टेबल, पेजर, संचार के कोई अन्य उपकरण, किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, व्हाइटनर, स्लाइड रूल, ज्योमैट्री बॉक्स, पाठ्यसामग्री लाने की अनुमति नहीं होगी। वेशभूषा में बड़ा बटन, ब्रोच, बैज या फूल लगाकर आने पर मनाही होगी। इसके अलावा लाख या कांच की चूडियों के अलावा कोई जेवरात या अन्य प्रकार की चूडियां, बाली, अंगूठी, ब्रेसलेट पर रोक। घडी, जूते, सेंडल, मोजे, धूप का चश्मा, बैल्ट, बैंड बैग, हेयर पिन, ताबीज, कैप, स्कार्फ आदि भी पहनकर आने की अनुमति नहीं होगी।

TN Purohit
TN Purohit

यह रहेगा ड्रेस कोड

पुरुष आधी आस्तीन के शर्ट-टी-शर्ट, पैंट या स्लीपर पहन कर आएंगे। महिला अभ्यर्थी सलवार सूट, साडी, आधी आस्तीन का कुर्ता या ब्लाउज, या स्लीपर। बालों में साधारण रबर।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular