





बीकानेर abhayindia.com कोरोना महामारी के खिलाफ जंग के दौरान मोदी सरकार 80 करोड़ लोगों को 7 किलो प्रति व्यक्ति प्रति माह सस्ता राशन देगी। इसमें 27 रुपये प्रति किलो वाला गेहूं 2 रुपये प्रति किलो और 37 रुपये प्रति किलो वाला चावल 3 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दिया जाएगा।
80 करोड़ लोगों को 2 रुपये प्रति किलो गेहूं और 3 रुपये प्रति किलो चावल देने पर मोदी सरकार 1 लाख 80 हजार करोड़ खर्च करेगी। राज्यों को तीन महीने के लिए अग्रिम भुगतान किया जाएगा।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार #COVID19 के संकट से निपटने और जनता की हरसंभव मदद हेतु सभी आवश्यक कदम उठा रही है।
देश के करीब 80 करोड़ नागरिकों को रु. 2/ किलो पर गेहूँ और रु. 3/ किलो पर चावल की आपूर्ति की जायेगी, जो एक सराहनीय निर्णय है। https://t.co/Ronpz6cURS
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) March 25, 2020
लॉकडाउन के दौरान दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित नहीं होगी, लेकिन दुकानों में जाते समय भी 1 से 1.5 मीटर की दूरी रखें।
लॉकडाउन : राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की हर परिवार से यह मार्मिक अपील
राजस्थान के इस जिले में बिगड़ रहे हालात, संक्रमितों की संख्या पहुंची 17…





