Sunday, April 28, 2024
Hometrendingविधायक मलिंगा कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल, बोले- मुझे तंग किया गया

विधायक मलिंगा कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल, बोले- मुझे तंग किया गया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.Com राजस्‍थान विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर नेताओं में मानो दल बदलने की होड़ सी लग गई है। ताजा मामला धौलपुर जिले की बाड़ी विधानसभा सीट से विधायक गिर्राज मलिंगा का है। मलिंगा आज कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत और राज्‍यसभा के पूर्व सांसद नारायण पंचारिया ने उन्‍हें भाजपा की सदस्‍यता दिलाई।

भाजपा की सदस्‍यता ग्रहण करने के बाद मलिंगा ने कहा कि मैं काफी दिनों से कांग्रेस में था और मुझे तंग किया गया। मुझे बेवजह परेशान किया गया।

उन्‍होंने यह भी कहा कि मैंने पीएम मोदी की रीति देखकर भाजपा ज्वाइन की है। मुझे भाजपा पर विश्वास है। मलिंगा के अलावा बाल कल्याण समिति धौलपुर के रवि पचौरी, कांग्रेस कमेटी धौलपुर के जिला उपाध्यक्ष मुश्‍ताक अहमद खान, जिला कांग्रेस कमेटी धौलपुर के दीप सिंह कुशवाह, धौलपुर यूथ कांग्रेस के जिला सचिव मांगीलाल शर्मा और कांग्रेस कमेटी धौलपुर के जिला महामंत्री रामवरण शर्मा भी भाजपा में शामिल हुए।

आपको बता दें कि भाजपा ने अब तक 197 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। बाड़मेर और पचपदरा के अलावा धौलपुर की बाड़ी सीट पर अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। ऐसे में भाजपा मलिंगा को बाड़ी से टिकट दे सकती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular