Saturday, April 27, 2024
Hometrendingगहलोत के पक्ष में बोले मंत्री खाचरियावास, कहा- राजस्थान में अब नेतृत्व...

गहलोत के पक्ष में बोले मंत्री खाचरियावास, कहा- राजस्थान में अब नेतृत्व परिवर्तन का समय नहीं…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में सियासी बदलाव की खबरों के साथ ही सचिन पायलट के पक्ष में मुखर हुए कई विधायकों के बयानों के बीच अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थक भी खुलकर सामने आने लगे हैं। खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि राजस्थान में अब नेतृत्व परिवर्तन का समय नहीं है। चुनावों में गहलोत के किए कामों को लेकर ही जाना है तो उन्हें बदलने का तुक नहीं है। गहलोत राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ सीएम रहते हैं तो चुनाव में फायदा होगा। आपको बता दें कि जयपुर आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री खाचरियावास यह बात कही।

उन्‍होंने कहा कि जैसे ही गहलोत राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे वैसे ही सोनिया गांधी, राहुल गांधी से मंत्री और विधायक मिलकर राजस्थान के मन की बात करेंगे। वे हमारे परिवार के मुखिया हैं। हम खुद कहेंगे कि इस वक्त राजस्थान नेतृत्व परिवर्तन नहीं चाहता है। राजस्थान में हमे गहलोत सरकार के नाम और काम के आधार पर चुनाव लड़ने जाना पड़ेगा। ऐसे में नेतृत्व परिवर्तन की आवश्यकता नहीं है। राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान से बीजेपी की विदाई की शुरुआत हो।

उन्‍होंने कहा कि हम आलाकमान से रिक्वेस्ट करेंगे कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद वह हमारे परिवार के मुखिया हैं। जो आलाकमान फैसला करेगा, वह हमें मंजूर होगा, क्योंकि टाइम कम बचा है। ऐसे में जिन लोगों ने नेतृत्व परिवर्तन का मुद्दा उठाया है, इस वक्त नेतृत्व परिवर्तन मुद्दा नहीं है। हमारा मकसद बीजेपी को हराना है। जिस नेता पर देश भरोसा कर रहा है, जिस नेता पर पार्टी नेतृत्व सोनिया और राहुल गांधी विश्वास कर रहे हैं और राजस्थान भी भरोसा कर रहा है। उनके नेतृत्व में चुनाव होगा तो हमें और ज्यादा फायदा होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular