बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष के जुगल राठी तथा बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया के नेतृत्व में व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा को ज्ञापन देकर शहर के मुख्य स्थलों पर यातायात व्यवस्था सुधारने की मांग की। व्यापारियों ने उन्हें बताया कि शहर में यातायात व्यवस्था लचर है। इससे दिन में कई मर्तबा जाम लगते है। पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को इस संबंध में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।
ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान में सार्दुलसिंह सर्किल एवं रतनबिहारी पार्क के पास चार पहिया एवं तिपहिया वाहनों को रोक लिया जाता है जिसके कारण शहर के पूर्व के क्षेत्र से आने वाले लोगों को के.ई.एम. रोड तक पहुंचने में परेशानी होती है, इसलिए मुख्य मार्केट होने के कारण और आम जनता की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए पूर्व की तरह बेरियर प्रेमजी पॉइंट पर लगा दिए जाए। इसी तरह बड़ा हनुमान जी मन्दिर के पास भी बेरियर लगाए हुए है जिसके कारण गजनेर रोड, गिन्नानी एवं इस तरफ से आने वाले सारे आमजनों को परेशानी होती है इसलिए इस जगह से बेरियर हटा दिए जाए। इन सब अवरोधों के कारण कोटगेट, स्टेशन रोड, भैरूजी की गली और के.ई.एम. रोड पर आम नागरिकों की परेशानी के साथ ही इस मुख्य बाजार में स्थित व्यापारियों के व्यापार पर भी काफी बुरा असर पड़ रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने व्यापार मंडल की समस्या को सुनते हुए जल्दी ही निरीक्षण करवाकर जनता व व्यापारियों को शीघ्र राहत दिलवाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, दिलीप भाई पारिख, के.के. मेहता, महावीर पुरोहित, जयदयाल डूडी, महेंद्र दुसाद एवं शिव सिंह चिराणा आदि शामिल थे।