Saturday, April 20, 2024
Homeबीकानेरछेड़छाड़ से मना करने पर रखने लगे रंजिश, अब बोला तलवार से...

छेड़छाड़ से मना करने पर रखने लगे रंजिश, अब बोला तलवार से हमला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिले के खाजूवाला थाना इलाका क्षेत्र में एक युवती छेड़छाड़ को लेकर चल रंजिश के चलते दो आरोपियों ने युवती के भाई पर तलवार से हमला बोल दिया। पीडि़त युवक के गर्दन पर तलवार से गहरी चोट लगने के कारण उसे अस्पताल भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीडि़त हरिराम जाट (१८) पुत्र उदाराम निवासी चक 3 केएलडी खाजूवाला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आनंदगढ़ निवासी जसवंत सिंह राजपूत, उगम सिंह निवासी पूगल ने उसकी बहिन के साथ छेड़छाड़ करते थे। मना करने पर रंजिश रखने लगे। इसी रंजिश के चलते उन्होंने जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार तलवार से गर्दन पर हमला कर चोट पहुंचाई। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 323 341 354 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक सविता डाल को सौंपी गई है।

गोचर में मनाया जाएगा वन महोत्सव, तैयारियां तेज

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। गंगाशहर सुजानदेसर गोचर विकास एवं पर्यावरण समिति के तत्वावधान में पांच अगस्त को गोचर में वन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव की तैयारियों के संबंध में गुरुवार को समिति की बैठक सुजानदेसर गोचर स्थित बारह महादेव मन्दिर में बाबूलाल गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें समिति के विजय कुमार गहलोत, सीताराम कच्छावा, गणेशा सांखला, श्यामलाल गहलोत, इन्द्रचंद कच्छावा, बजरंग लाल गहलोत, गोविन्द राम गहलोत, उमेश सांखला, जगदीश कच्छावा, संतोष, विजय कुमार गहलोत, ओमप्रकाश गहलोत, कैलाश कच्छावा आदि समिति के सेवादार उपस्थित थे।

समिति के सीताराम कच्छावा ने बताया कि समिति द्वारा एस.बी.आई. के सहयोग से पांच अगस्त रविवार को प्र्रात: 9़:15 बजे सुजानदेसर गोचर में काली माता मन्दिर के पीछे बारह महादेव मन्दिर के पास ‘वन महोत्सव’ का आयोजन करने का निर्णय किया गया। कार्यक्रम सहयोगी एस.बी.आई के उप महाप्रबन्धक बिपन गुप्ता ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में एस.बी.आई स्टाफ तथा आमजन को आओ एक पौधा रोपो, ग्लोबल वार्मिंग रोको।’ का संदेश दिया तथा अधिक से अधिक संख्या में वन महोत्सव में पहुंच कर इसे सफल बनाने के लिएआह्वान किया।

समिति के विजय कुमार गहलोत ने बताया कि वन महोत्सव में पीपल, बड़, नीम, सहजना, श्याम, खेजड़ी, करंज इत्यादि विभिन्न किस्मों के करीब 500 पौधे लगाये जायेंगे। उन्होने बताया कि गत वर्ष भी सुजानदेसर गोचर में एस.बी.आई के सहयोग से करीब 500 पौधे लगाये गये थे, जो कार्यकर्ताओं की मेहनत से अच्छी उन्नति कर रहे है।समिति के कार्यकर्ताओं ने सुजानदेसर, श्रीरामसर स्थित विभिन्न विद्यालयों में स्कूली छात्रों की वन महोत्सव में अधिक से अधिक भागीदारी के लिए जनसंपर्क किया।

राजस्थान पुलिस सोशल मीडिया पर सक्रिय, ऐसी रहेगी नजर…

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular