बीकानेर abhayindia.com बीकानेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल ने चुनाव प्रचार अभियान के तहत गुरुवार को बीकानेर में गुरुवार शाम को रैली के रूप में जनसंपर्क किया। रैली कोटगेट से केईएम रोड, सार्दुल सिंह सर्किल होते हुए पब्लिक पार्क पहुंची। रैली में प्रत्याशी मेघवाल के साथ पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे। रैली के दौरान समर्थकों ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। इससे पहले सुबह आठ बजे से शहर के विभिन क्षेत्रों में मतदाताओं से जनसंपर्क किया।
लोकसभा प्रवक्ता मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी मेघवाल ने कमला कॉलोनी, एम.एम. ग्राउंड, जस्सूसर गेट, सैटेलाइट अस्पताल, मुख्य डाकघर, रोशनी घर चौराहा, मोहल्ला पंजाबगिरान, सैयद चौक, शिवबाड़ी, लोहारों की बस्ती, बान्द्रा बास, गोगागेट, नायकों का मोहल्ला, गंगाशहर, किसमीदेसर, कसाइयों की बारी आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया। जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी मेघवाल ने कहा कि एनडीए सरकार की नीतियों से आमजन त्रस्त है। ऐसे में आमजन इससे उकता गए है। अब जनमानस ने इस सरकार को बेदखल करने का पूरा मन बना लिया है।
कांग्रेस प्रत्याशी मेघवाल के साथ कैबिनेट मंत्री बी. डी. कल्ला, पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झवंर, शहर जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत, पूर्व जिला अध्यक्ष जनार्दन कल्ला, कन्हैयालाल कल्ला आदि पदाधिकारी साथ रहे।
थार मरुस्थल के द्वार में कस्वां परिवार का दबदबा रहेगा या रफीक करेंगे चमत्कार…?
…ऐसे होती है सरकारी पैसों की बर्बादी, बिना कनेक्शन बना रहे सड़क, सिस्टम बेखबर!