







बीकानेर Abhayindia.com नगर निगम बीकानेर में मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित और सचिव हंसा मीणा के बीच चल रही तनातनी अब पुलिस थाने तक पहुंच गई है। आपको बता दें कि मेयर और सचिव के बीच दो दिन पहले कक्ष खाली कराने को लेकर विवाद हो गया था। इसका ऑडियो भी वायरल हुआ था। अब इस मामले में और तूल पकड़ लिया है। सचिव हंसा मीणा ने मेयर सुशीला कंवर और उनके निजी सचिव अंनत पारीक के खिलाफ राजकार्य में बाधा और जातिसूचक गालियां निकालने का आरोप लगाते हुए बीछवाल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
बीछवाल थानाप्रभारी महेन्द्र दत्त शर्मा के अनुसार, निगम की सचिव हंसा मीणा पत्नी जगमोहन मीणा ने शुक्रवार को दी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि गत दिसम्बर माह में मेयर सुशीला कंवर ने उनके कार्यालय कक्ष में जबरन प्रवेश कर गोपनीय दस्तावेज और निज़ी सामान गायब कर सरकारी संपत्ति को नुकसान आते ही पहुंचाया था। इस घटना को लेकर पुलिस जांच के चलते कार्यालय कक्ष बंद चल रहा था। इसकी चाबी भी मेयर के पास थी। बुधवार को आयुक्त नगर निगम ने एक आदेश जारी कर कार्यालय कक्ष खोलने के लिए एक समिति का गठन कर दिया, जिससे घटना की सत्यता का पता चल सके। गुरुवार को कार्यालय पहुंची मेयर सुशीला कंवर ने जांच कार्रवाई से पहले ही कक्ष खोल लिया और उसमें जाकर बैठ गई। खुद-बुर्द कर दिया। परिवादिया ने साथ ही घटना से जुड़े सबूतों को बताया कि वह अपने कक्ष में पहुंचीं, तो वहां पहले से मौजूद महापौर और उनके निजी सचिव अनंत पारीक ने उन्हें कार्यालय कक्ष में बैठने नहीं दिया और राजकार्य में बाधा पहुंचाते हुए जातिसूचक गालियां निकाली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



