Thursday, March 28, 2024
Hometrendingबीकानेर में झपटमार गैंग के दो आरोपी गिरफ्त में, शातिराना अंदाज में...

बीकानेर में झपटमार गैंग के दो आरोपी गिरफ्त में, शातिराना अंदाज में देते थे वारदात को अंजाम…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पुलिस ने चेन स्‍नैचिंग गैंग पर बड़ी कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया है। जिला विशेष टीम व पुलिस थाना जेएनवीसी की संयुक्त कार्यवाही गिरफ्तार आरोपियों से अन्य घटना व बरामदगी के संबंध में गहन अनुसंधान किया जा रहा है।

घटनाक्रम : परिवादी प्रवीण शर्मा ने दर्ज कराया कि 09.02.2023 को मेरी पत्नी वक्त करीब 05.44 पीएम पर मेरे घर 05 ई 370 जेएनवीसी कॉलोनी के बाहर खड़ी थी तभी दो मोटरसाईकिल सवार आये व मेरी पत्नी के गले मे से सोने कि चैन तोड़कर ले गये। इस पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

टीमों का कार्य व भूमिका :  गठित टीमों द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुये गोपनीय सूचनाएं एकत्रित की गई।घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज प्रतिदिन देखने का कार्य प्रारम्भ किया जिसमें लगभग 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया व सभी संभावित बदमाशों पर तकनीकी रूप से निगरानी प्रारम्भ की व सोशल साईटों से प्राप्त डाटा को एनालाईसिस किया गया। पूर्व में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों पर निगरानी रखनी शुरू की जमानत पर आये बदमाशों के बारे में सूचना जुटाई व बीकानेर के आस-पास के जिलों से भी बदमाशों के बारे में भी सूचना ली गई। जिस पर बहुत महत्वपूर्ण तथ्य निकल कर पुलिस टीम के सामने आये। टीम द्वारा मुस्तैदी से पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा दिये गये टास्क पर पैनी नजर बना रखी थी। साईबर तकनीकी का उपयोग कर संदिग्ध मोबाइल धारकों से पूछताछ की गई व वर्दी व सादा वस्त्रों में अलग-अलग टीमों द्वारा लगातार संदिग्धो पर निगरानी रखी गई, इसी के तहत टीमों द्वारा अथक प्रयास करते हुए प्रकरण में आरोपीगण राजकुमार उर्फ राहुल व चाहत कुमार को दस्तयाब किया गया। अनुसंधान से आरोपीगण के विरूद्ध जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन व छिनी गई सोने की चेन बरामद की गई।

तरीका ए वारदात : आरोपियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से 09.02.2023 को जेएनवीसी कॉलोनी में घर के सामने खडी अकेली महिला को देखकर कर उसके गले से चेन तोड़कर ले जाते है। आरोपी बीकानेर शहर में अकेली महिला एवं वृद्ध महिलाओं के स्थान को चिन्हित कर बड़े शातिर तरीके से बीकानेर शहर के अलग-अलग जगहों पर रैकी करते हैं व अकेली महिलाओं को देखकर चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते है। बीकानेर शहर में रैकी करके अकेली महिलाओं को चैन स्नैचिंग के लिये टारगेट किया जाता है। वारदात करने के लिये चोरी की गयी व बिना नम्बर की मोटरसाईकिल उपयोग में लेते है, ताकि पुलिस को चकमा दे सके। उक्त मुल्जिमान घटना करने के बाद तुरन्त वह इलाका छोड़कर कहीं अन्यत्र फरार हो जाते हैं।

दौराने पूछताछ : पुलिस द्वारा दस्तयाब किये गये आरोपी राजकुमार उर्फ राहुल व चाहत कुमार ने बताया कि बीकानेर वारदात करने की योजना काफी दिनों से बना रहे थे, परन्तु बदमाश कई दिनों से मौके की तलाश में थे व 09.02.2023 को घटना कारित करनी सुनिश्चित की। मुल्जिमों ने बड़े शातिर तरीके से बीकानेर में दिनभर मोटरसाईकिल पर शहर के संकडी गलियों, रास्तों व रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के रास्तों की रैकी की व वारदात बाद बीकानेर से निकलने के रास्तों के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे थे। बदमाश अपना छुपाव करते हुए मोटरसाईकिल से योजनानुसार वारदात को अंजाम दिया। दौराने पूछताछ में मुल्जिमों ने बताया कि अपने महंगे शौक व नशे की पूर्ति के लिए वारदात को अंजाम देते हैं। वारदात करने के बाद तंग व छोटी गलियों से निकल जाते हैं।

गिरफ्तारशुदा मुल्जिम : राजकुमार उर्फ राहुल पुत्र छगनलाल उर्फ कालु जाति खत्री पंजाबी उम्र 23 साल निवासी खैरपुर भवन के पीछे कमला कॉलोनी बीकानेर, चाहात कुमार पुत्र नरेश कुमार जाति खत्री पंजाबी उम्र 22 साल निवासी ग्राम सामाना पुलिस थाना सदर शहर जिला पटीयाला पंजाब हाल खैरपुर भवन के पास कमला कॉलोनी पुलिस थाना कोटगेट जिला बीकानेर

कार्यवाही करने वाली टीम…

ओमप्रकाश सउनि थाना जेएनवीसी बीकानेर।
रामकरण सउनि डीएसटी जिला बीकानेर।
विजयसिंह हैड कानि थाना जेएनवीसी बीकानेर।
रोहिताश भारी हैड कानि थाना जेएनवीसी बीकानेर।
दीपक यादव हैड कानि साईबर सैल बीकानेर ।
दिलीपसिह हैडकानि साईबर सैल बीकानेर
महावीर हैडकानि डीएसटी, बीकानेर
कानदान हैडकानि डीएसटी, बीकानेर
लखवीन्द्रसिह डीएसटी टीम बीकानेर
सूर्यप्रकाश कानि. डीएसटी टीम बीकानेर।
देवेन्द्र कानि डीएसटी टीम बीकानेर ।
कपिल श्योराण कानि थाना जेएनवीसी बीकानेर
पूनम डीआर डीएसटी बीकनेर ।
विशेष भूमिका : रामकरण सिंह सउनि व दीपक यादव हैडकानि डीएसटी का वारदात का खुलासा करने व ट्रेस आउट करने में रही विशेष भूमिका।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular