Wednesday, March 26, 2025
Hometrendingजेडीए की अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी 14 फरवरी को निकाली...

जेडीए की अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी 14 फरवरी को निकाली जायेगी

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com जयपुर विकास प्राधिकरण की नवसृजित योजना अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी 14 फरवरी, 2025 को नागरिक सेवा केंद्र में दोपहर 2:00 बजे निकाली जायेगी।

जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी ने बताया कि जविप्रा द्वारा जोन-12 में कालवाड रोड पर चक पीथावास उर्फ नारी का बास में अटल विहार आवासीय योजना विकसित की गई है। योजना में ऑनलाईन आवेदन दिनांक 18.12.2024 से 08.02.2025 तक आमंत्रित किए गए। योजना में कुल 284 भूखण्ड है।

उक्त योजना में 45 व.मी. तक के भूखण्डों की संख्या 43, 46-75 व.मी. तक के भूखण्डों की संख्या 99, 76-120 वर्ग मीटर तक के भूखण्डो की संख्या 11, 121-220 वर्ग मीटर तक के भूखण्डों की संख्या 96 एवं 220 वर्ग मीटर से अधिक भूखण्डो की संख्या 35 है।

योजना की आरक्षित दर रूपये 14,000 प्रति व.मी. निर्धारित है एवं रेरा पंजीयन क्रमांक RAJ/P/2023/2361 है।योजना की लॉटरी दिनांक 14.02.2025 को नागरिक सेवा केन्द्र परिसर, जविप्रा में दोपहर 2:00 बजे निकाली जाएगी। उक्त कार्यक्रम का लाईव प्रसारण यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/watch?v=FhOLdqy_jV4 एवं फेसबुक पेज https://www.facebook.com/share/15qb2Q9gzG/ पर किया जायेगा।

लॉटरी के समय इच्छुक आवेदक उपस्थित रह सकते है। आवेदकों का प्रवेश जेडीए गेट नं. 3, जेएलएन मार्ग से रहेगा एवं बैठने की व्यवस्था जेडीए गेट नं. 3 के पास उत्तरी लॉन में की गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular