जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। लोकसभा चुनाव-२०१९ के मद्देनजर उम्मीदवारों के चयन में जुटी कांग्रेस में अभी भी राजस्थान की सभी २५ सीटों पर सहमति नहीं बन सकी है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश की कुछ सीटों पर ्रपेच फंसा हुआ है। इसके लिए केन्द्रीय चुनाव समिति की एक बार फिर बैठक होगी। माना जा रहा है कि 26 मार्च को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रदेश दौरे के बाद ही पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी।
आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली में शुक्रवार को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान पर फैसला नहीं हो सका। इस बैठक में सभी 25 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर गहन मंथन हुआ, लेकिन लगभग आधा दर्जन सीटों पर सहमति नहीं बन पाई। इनमें नागौर, चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, पाली, जयपुर और अजमेर आदि सीटें शामिल है।
नागौर और चूरू में नेताओं की आपसी खींचतान भी सामने आ गई, इसलिए यहां उम्मीदवार तय करने में ज्यादा मशक्कत करनी पड़ रही है। सूत्रों ने बताया कि 26 मार्च को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान दौर पर आ रहे हैं। इसके बाद ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होगी।
कलक्टर गरजे- अब केवल जुर्माने से नहीं चलेगा काम, सीधे इस्तगासा करो दायर