Saturday, April 27, 2024
Homeबीकानेरकलक्टर गरजे- अब केवल जुर्माने से नहीं चलेगा काम, सीधे इस्तगासा करो...

कलक्टर गरजे- अब केवल जुर्माने से नहीं चलेगा काम, सीधे इस्तगासा करो दायर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रतिबंधित पॉलीथिन थैलियों के प्रयोग को सख्ती से रोका जाए, जो व्यापारी पॉलीथिन बैग का उपयोग कर रहें है, उनके खिलाफ कोर्ट में इस्तगासा दायर किया जाए।

कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिला पर्यावरण समिति की बैठक में जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने इस आशय के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में पॉलीथिन का प्रयोग कम नहीं हो रहा है। संबंधित विभाग इसे गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि पॉलिथीन बेचने वालों के खिलाफ अब तक हुए प्रयास नाकाफी हैं। उन्होंने कहा कि जुर्माना लगाने से कुछ नहीं होने वाला, कोर्ट में इस्तगासा दायर किया जाए।

पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया जाएकलक्टर ने राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर निगम और परिवहन विभाग को पॉलिथीन थैलियों के इस्तेमाल को रोकने के लिए एक संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए। पूरी प्लानिंग के साथ यह अभियान शुरू होना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेज, स्वयं सेवी संगठनों को इससे जोड़ा जाए। उन्होंने इस अभियान में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी को अनिवार्य रूप से मौजूद रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम सरकारी दीवार अथवा सरकारी भवनों पर जो पोस्टर आदि लगे हैं, उनको हटाया जाए तथा संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।

बच्चे करें समझाइश

कलक्टर ने कहा कि पॉलिथीन के प्रयोग को बंद करवाने के लिए आमजन से भावनात्मक अपील करें। जो लोग इसका प्रयोग कर रहे है, अभियान के दौरान उनसे पॉलिथीन दान में लेकर उनसे इसका प्रयोग ना करने का संकल्प करवाएं। सर्वधर्म गुरुओं के जरिये भी इसे रोकने के लिए अपील करवाई जाए। उन्होंने कहा कि पॉलिथीन रोकने में बच्चे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्हें समझाइश करें कि उनके घर में पॉलिथीन का उपयोग नहीं हो। बच्चे अपने माता-पिता को इस बाबत समझाइश करेंगे तो पॉलिथीन पर अंकुश लगेगा।

इसके अलावा स्कूलों में बच्चों को प्रार्थना सभा में यह संकल्प दिलाया जाए कि वे पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करेेंगे तथा इस बाबत अपने परिजनों को भी प्रेरित करेंगे। बैठक में नगर निगम के आयुक्त प्रदीप के गंवाडे, डीएफओ राम निवास कुमावत, जयदीप सिंह तथा क्षेत्रीय अधिकारी राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड प्रेमालाल आदि उपस्थित थे।

लाडलियों ने कहा- कलक्टर अंकल मूवी दिखाओ, इतना कहते ही…

बीकानेर की होली के ऐसे अद्भुत नजारे देख कर सैलानी भी रह गए दंग…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular