Friday, April 19, 2024
Homeबीकानेरविधानसभा चुनाव अभी दूर, प्रशासन की तैयारियां हुई शुरू

विधानसभा चुनाव अभी दूर, प्रशासन की तैयारियां हुई शुरू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में भले ही अभी चार महीने बाकी है, लेकिन इसके मद्देनजर जिला प्रशासन के स्तर की तैयारियां शुरू हो गई है। मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण तथा ईवीएम-वीवी पैट के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक सोमवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी यशवंत भाकर की अध्यक्षता में हुई।

भाकर ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड से प्राप्त एम-3 ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच करवा ली गई है। इसके बाद जिले को प्राप्त 2 हजार 298 बैलेट यूनिट (बीयू) तथा 1 हजार 915 कंट्रोल यूनिट (सीयू) में से 5 बीयू तथा 13 सीयू दोषपूर्ण पाई गईं। इन्हें रिजेक्ट किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2018 के आधार पर मतदाता सूचियों का द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 31 जुलाई से चलाया जाएगा। इस दिन मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन होगा। दावे और आपत्तियां 21 अगस्त तक प्राप्त की जाएंगी। वार्ड सभाओं अथवा ग्राम सभाओं में मतदाता सूचियों का पठन 11 और 18 अगस्त को किया जाएगा।

भाकर ने बताया कि 12 और 19 अगस्त को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। दावों और आपत्तियों का निस्तारण 20 सितम्बर तक किया जाएगा। पूर सूची का मुद्रण 26 अगस्त तक तथा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 27 सितम्बर को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दल भी बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति करने के साथ ही उन्हें सक्रिय करें, जिससे प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने में आसानी हो सके।

मतदान केन्द्रों की बढ़ी संख्या

उन्होंने बताया कि मतदान दलों का पुनर्गठन किया गया है। इसके अनुसार खाजूवाला में 4, बीकानेर पश्चिम में एक, पूर्व में दो, कोलायत में 3, श्रीडूंगरगढ़ में 4 तथा नोखा में एक नया मतदान केन्द्र बनाया गया है। अब जिले में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 1 हजार 547 हो चुकी है।

बैठक में ये हुए शामिल

बैठक में भारतीय जनता पार्टी के देहात अध्यक्ष सहीराम दुसाद, पाबूदान सिंह राठौड़, कांग्रेस से प्रहलाद सिंह मार्शल, एनसीपी के जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल पंवार, लोजपा के अध्यक्ष रमजान मुगल, सीपीएम के मूलचंद तथा निर्वाचन शाखा के किसन पुरोहित मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular