Sunday, November 24, 2024
Homeबीकानेरलक्ष्मीनारायण पारीक (पंडितजी) का निधन

लक्ष्मीनारायण पारीक (पंडितजी) का निधन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। भाजपा नेता पं. लक्ष्मीनारायण पारीक (पंडितजी) का रविवार देर रात निधन हो गया। वे 63 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार जस्सूसर गेट के बाहर स्थित पारीक समाज के श्मशान गृह में सोमवार दोपहर 2 बजे किया जाएगा। पंडितजी घी वाले के नाम से मशहूर पारीक की तबीयत खराब होने पर उन्हें यहां पीबीएम अस्पताल के हल्दीराम सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।

इसकी सूचना मिलने पर शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, महामंत्री मोहन सुराणा, चंचल व्यास आदि ने उनके कोठारी अस्पताल के पीछे वैद्य मघाराम कॉलोनी स्थित निवास पर पहुंचकर उनके पुत्र रवि पारीक, दीपक पारीक व अन्य परिजनों को ढांढ़स बंधाया। उन्होंने कहा कि पंडितजी शहर के प्रमुख व्यवसायी के साथ गौसेवी भी थे। पंडित लक्ष्मीनारायण पारीक ने लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा समर्थित ईनेलो से चुनाव भी लड़ा था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular