Monday, September 16, 2024
Hometrendingफेस्टिवल सीजन पर खाओसा लेकर आया है मिठाइयों की खास रेंज

फेस्टिवल सीजन पर खाओसा लेकर आया है मिठाइयों की खास रेंज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com रक्षा बंधन का पर्व के अवसर पर खाओसा अबकी बार मिठाइयों के विशेष आइटम लेकर आया है। खासतौर से बहिनों को आकर्षित करने के लिए आकर्षक पैकिंग के साथ मिठाइयों की नई रेंज उतारी गई है।

प्रतिष्‍ठान के निदेशक योगेश रावत ने बताया कि फेस्टिवल सीजन को देखते हुए खाओसा ने शुद्ध देशी घी का सत्तू तैयार किया है। इसमें चना, चावल, आटा और मावा के सत्तू विशेष रूप से बनाये जाते हैं। मिठाई के साथ बेकरी के सामान की भी भरमार है। इसमें पैटीज़, क्वेश्चन के गुण भी हैं।

खाओसा में देशी घी की स्पेशल जलेबी, दिलखुशाल, पंढरी लोध, मोती पाक, केशर-पिस्ता गुलाब जामुन के साथ ही बादाम बर्फी, काजू बर्फी स्पेशल बनाई जाती है। वहीं, छैनी की मिठाइयों में राजभोग, रसमलाई, केशर चमचम, रसगुल्ला के साथ ही बंगाली मिठाइयां की वृहद रेंज उपलब्ध है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular