Sunday, January 12, 2025
Hometrending"खाओसा" लाया है मौसम का मेवा : पनीर घेवर, फीणी, खस्ता गजक...

“खाओसा” लाया है मौसम का मेवा : पनीर घेवर, फीणी, खस्ता गजक के जायके के साथ मिल रही मिठाइयों की वृहद रेंज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com गुलाबी सर्दी के साथ ही रसोई में थाली के मीनू बदल जाते है। इस मौसम में गर्म नमकीन के साथ ही शुद्ध देशी घी की मिठाइयों का जायका हर कोई लेना चाहता है। इसको ध्यान में रखते हुए “खाओसा” खास आइटम लाया है। इसमें घी की मिठाइयों के साथ ही तिल और गुड़ से निर्मित खास गजक की वृहद रेंज भी यहां मिलेगी। हर आइटम की गुणवत्ता का खास ख्याल रखा गया है।

खंडेलवाल मिष्ठान के निदेशक योगेश रावत ने अभय इंडिया को बताया कि सर्दी के मौसम को देखते हुए ग्राहकों की पसंद का खास ध्यान रखा जा रहा है। इसलिए यहां पर देशी घी से निर्मित पनीर घेवर, रबड़ी घेवर, देशी घी से निर्मित केशर फीणी, मीनी फीणी, गाजर हलवा, दाल का हलवा, गौंद पाक, पाइनेपल हलवा के साथ ही मैथी लड्डू, गौंद के लड्डू, उड़द के लड्डू, सौंठ के लड्डू खासतौर पर मौसम को ध्यान में रखकर तैयार किए गए है। यह खाने में जितने स्वादिष्ट है, स्वास्थ्य के लिए भी उतने ही फायदेमंद है।

विशेष गजक और तिल पपड़ी

मौसम का मेवा कही जाने वाली गजक और तिल पपड़ी की कई तरह की वैराइटीज खाओसा में उपलब्ध है। निदेशक योगेश रावत ने बताया कि तिल, देशी घी और गुड़ से निर्मित गज्जक कई तरह के फ्लेवर में उपलब्ध है। वहीं, गुड़ और मूंगफली से निर्मित विशेष तरह की खस्ता पपड़ी भी मौसम को देखते हुए तैयार की गई है। इसके साथ ही खाओसा ब्रांड में प्रीमियम क्वालिटी की कुकीज की वृहद रेंज है।

शुगर फ्री मिठाइयां और 
मलाई के आइटम

खाओसा ने इस बार शुगर फ्री की तरह की मिठाइयां अपने ग्राहकों के लिए तैयार की है। वहीं, मलाई रोल, मलाई पान और मलाई के कई तरह के विशेष आइटम और बंगाली मिठाइयां शादी-ब्याह के सीजन को देखते हुए तैयार किए है जो वाजिब दामों पर उपलब्ध है। साथ ही गिफ्ट आइटमों की एक से बढ़कर एक रेंज मिलेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular