बीकानेर abhayindia.com जय भूतनाथ नाम से मशहूर हुए बीकानेर के प्रमुख समाजसेवी राधेश्याम व्यास की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को जय भूतनाथ सेवा संस्थान ट्रस्ट की ओर से जयपुर रोड सिथत अपनाघर आश्रम में माधव सेवा की गई।
ट्रस्ट के ट्रस्टी भरत व्यास (लालू) ने बताया कि 21 जून को राधेश्याम व्यास (जय भूतनाथ) की पुण्यतिथि के अवसर पर हर साल अपनाघर आश्रम में पूरे दिन हमें माधव सेवा करने का अवसर मिल रहा है। इस पुण्यार्थ काम के लिए हम परम पिता परमेश्वर और आश्रम के संचालकों का अंतर्मन से आभार व्यक्त करते हैं।
आपको बता दें कि जय भूतनाथ सेवा संस्थान ट्रस्ट की ओर से महाशिवरात्रि तथा राधेश्याम व्यास (जय भूतनाथ) की पुण्यतिथि के अवसर सामाजिक सरोकार से जुडे कार्यक्रम किए जाते हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को आश्रम में माध्व सेवा के तहत पूरे दिन वहां रहने वाले जरूरतमंदों को नाश्ता, भोजन व मेडिकल संबंधी सेवा कार्य किए जाते हैं।
बीकानेर : जलदाय विभाग में तबादलों के बाद सियासी सरगर्मी ऐसे हुई तेज, राजनीतिक बदले…