Monday, December 23, 2024
HometrendingUPSC की सिविल सेवा परीक्षा में एक बार फिर बेटियों ने जमाई...

UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में एक बार फिर बेटियों ने जमाई धाक, इशिता ने किया टॉप

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्‍ली Abhayindia.com संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2022 में एक बार फिर बेटियों ने धाक जमाई है। परीक्षा में टॉप चार स्‍थानों पर बेटियों ने ही जगह बनाई है। मंगलवार को आयोग की ओर से जारी परिणाम में इशिता किशोर टॉप पर है। परीक्षा परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

आपको बता दें कि यूपीएससी के इस फाइनल नतीजों में कुल 933 अभ्‍यर्थियों का चयन हुआ है। इनमें 345 सामान्‍य, 99 ईडब्‍ल्‍यूएस, 263 ओबीसी, 154 एससी और 72 एसटी वर्ग से हैं। इनके अलावा 178 अभ्‍यर्थियों की रिजर्व सूची भी तैयार की गई है। आई..एस. पदों पर चयन के लिए 180 अभ्‍यर्थी शॉर्टलिस्‍ट हुए हैं।

आपको यह भी बता दें कि यूपीएससी ने सिविल सर्विस सेवा परीक्षा 2022 के तहत आईएएस, आईपीएस सहित कुल 1011 पदों पर भर्ती निकाली है। यूपीएससी ने तीन चरणों में सिविल सेवा 2022 के अभ्‍यर्थियों के साक्षात्‍कार किए थे, जिसका तीसरा और फाइनल फेज 18 मई 2023 को समाप्त हुआ था। प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले लगभग 2,529 अभ्‍यर्थियों को साक्षात्‍कार के लिए बुलाया गया था। यूपीएससी ने सिविल सर्विस सेवा परीक्षा 2022 के तहत IAS, IPS सहित 1011 पदों पर भर्ती निकाली है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular