Monday, March 24, 2025
HometrendingIPL मैच पर सट्टा, 6 सटोरियों को किया गिरफ्तार, लाखों रुपए  हिसाब

IPL मैच पर सट्टा, 6 सटोरियों को किया गिरफ्तार, लाखों रुपए  हिसाब

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर ABHAYINDIA.COM। पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए आइपीएल IPL मैच पर सट्टा लगाने वाले छह सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 10 मोबाइल, एक एलइडी और लाखों रुपए का सट्टे का हिसाब बरामद किया है।

पहली कार्रवाही कृष्णा कॉलोनी में स्थित एक मकान पर दबिश दी गई। वहीं से टाटा नगर भट्टा बस्ती निवासी धर्मेन्द्र सोनी, रोड नंबर 5 विश्वकर्मा निवासी ईश्वरलाल, शिवशक्ति कॉलोनी शास्त्री नगर निवासी विष्णु शर्मा व झोटवाड़ा के खातीपुरा प्रेम नगर निवासी अशोक सिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 5 मोबाइल फोन, एक एलईडी, 15 हजार रुपए और लाखों रुपए के हिसाब की डायरियां मिली है। वहीं विद्याधर नगर पुलिस ने  सेक्टर 2 में दबिश देकर दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रामरतन शर्मा निवासी दौलतपुरा आमेर और अभिमन्यु सिंह मूलत: अलवर हाल सेक्टर दो निवासी है। इनके पास से 5 मोबाइल फोन सहित सट्टे के हिसाब का रजिस्टर बरामद किया है।

बीकानेर के रेत के समंदर में बिछी सफेद चादर, ऐसे अटकी रही सांसें भी…

गैंगस्‍टर्स की धमक के मामले में नारायण झंवर की भूमिका पर भी उठ रहे सवाल, क्‍योंकि….

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular