Friday, April 26, 2024
Hometrendingगैंगस्‍टर्स की धमक के मामले में नारायण झंवर की भूमिका पर भी...

गैंगस्‍टर्स की धमक के मामले में नारायण झंवर की भूमिका पर भी उठ रहे सवाल, क्‍योंकि….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com। नोखा नगरपालिका अध्‍यक्ष नारायण झंवर पर जानलेवा हमले के मामले में नया मोड आया है। मामले में झंवर की भूमिका संदिग्‍ध बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि झंवर के घर आए हमलावरों रंगदारी के लिए नहीं, बल्कि क्रिकेट सट,टेबाजी के मामले में राजीनामे के लिए आए थे। इस दरम्‍यान बातचीत करते हुए किसी बात को लेकर दोनों पक्ष उत्‍तेजित हो गए, तभी ओमप्रकाश टेहठ के एक साथी ने वहां पडे लोटे से झंवर के मुंह पर हमला कर दिया। इसके साथ ही घरवालों ने शोर शराबा मचाया तो हमलावर भाग गए।

नोखा नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर ने रिपोर्ट दी है कि रविवार दोपहर करीब पौने तीन बजे मैं घर की दूसरी मंजिल पर बैठा था। इस दरम्यान ओमप्रकाश ठेहठ, मनोज, जयप्रकाश जांदू, लक्ष्मण भादू, राकेश बिश्नोई, धीरज शर्मा व चार-पांच अन्य जबरन घर में घुस आए। इन्होंने रुपयों की अवैध उगाही करने की मांग की, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी थी। उनके पास अवैध हथियार भी थे, उनके हमले से उनके नाक पर गहरी चोट आई। हमलावर उसके पास से एक लाख रुपए व सोने की चेन छीन ले गए। परिवार के सदस्यों ने बीच बचाव किया तो वे मौके से भाग गए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular