




जयपुर Abhayindia.com आईटीआई में अब आज के समय की जरूरत वाले ट्रेड और प्रशिक्षण पद्धति पर जोर दिया जाएगा ताकि युवाओं को समय पर रोजगार मिले तथा राज्य में उद्योगों को बेहतर स्थानीय तकनीकी मानव संसाधन उपलब्ध हो सके।
इस सम्बंध में कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने मंगलवार को विभागीय अधिकारियों एवं निजी आई.टी.आई. संचालकों के साथ राज्य कौशल विकास एवं उद्यमिता समिति की बैठक ली जो राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम कार्यालय में आयोजित की गई।
बैठक में शासन सचिव ने राजकीय एवं निजी आई.टी.आई. में युवाओं को दिये जा रहे कौशल प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार के लिए निर्देश दिए कि जिन संस्थानों में अनियमितता अथवा कमियाँ हैं, उन्हें दूर करते हुए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं की रोजगारपरकता में वृद्धि की जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के सफल क्रियान्वयन के लिए भी निर्देश दिए गए।
शासन सचिव ने आईटीआई में उपलब्ध प्रशिक्षण स्थानों का शत प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करने व उद्योगों की आवश्यकता के अनुरूप श्रम शक्ति उपलब्ध कराने की दृष्टि से पुराने एवं अप्रचलित व्यवसायों को बंद कर उनके स्थान पर Industry 4.0 के अनुसार नए कोर्सेज प्रारंभ करने के निर्देश दिये।
बैठक में डॉ. गौरव सैनी, आयुक्त, कौशल नियोजन एवं उद्यमिता, एस. एस. नायक, क्षेत्रीय निदेशक, क्षेत्रीय निदेशालय, कौशल विकास एवं उद्यमिता व एस.के. खण्डेलवाल, निदेशक आई.टी.आई. भी उपस्थित रहे।





