Thursday, May 2, 2024
Hometrendingगहलोत सरकार के मंत्री के ठिकानों पर इनकम टैक्‍स का सर्च जारी,...

गहलोत सरकार के मंत्री के ठिकानों पर इनकम टैक्‍स का सर्च जारी, बड़ा कैश बरामद…

जयपुर Abhayindia.com इनकम टैक्‍स विभाग की राजस्थान सहित तीन अन्य राज्यों में छापेमारी आज भी जारी रही। इस बीच, प्रदेश के गृह राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव की फैक्ट्री-गोदाम और कार्यालयों पर यह सर्च जारी हैं।

बताया जा रहा है कि मंत्री यादव के कोटपुतली, जयपुर, गुडगांव, उत्तराखंड की फैक्ट्री और घरों पर यह सर्च चल रहा है। कोटपुतली स्थित राजस्थान फ्लैक्सिबल पैकिंग लिमिटेड कंपनी है जहां पर आटा पैकिंग का काम किया जाता था। यहीं से अन्य जिलों और राज्यों में सप्लाई दी जाती थी। मिड डे मील योजना की सप्लाई में अनियमितता पाई गई जिस पर आयकर विभाग की टीमें काम कर रही हैं। तापड़िया ग्रुप, जेवीएम फूड कंपनी और तांबी ग्रुप पर भी आयकर विभाग के छापे की कार्रवाई जारी हैं। अभी तक बड़ी संख्या में टैक्स चोरी के दस्तावेज बरामद हुए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आईटी सर्च के दौरान फर्जी कंपनियों से जुड़ी जानकारी भी सामने आई हैं। आधा दर्जन जगहों से भी सर्च के दौरान बड़ा कैश बरामद हुआ है।

इधर, मंत्री यादव ने प्रेस को कहा कि उनके द्वारा किसी भी प्रकार की कोई अनियमतता नहीं की गई हैं। फैक्ट्री 1950 में उनके पिता ने लगाई थी जिस पर मेहनत कर के उसे आगे बढाया गया। राजनीति में आने के बाद दोनों बेटे और भाई इस काम को सम्भाल रहे हैं। साथ ही कुछ परिवार के लोग भी हैं जो इस काम को कर रहे हैं। 700 से अधिक लोग कोटपुतली और एक हजार से अधिक लोग उत्तराखंड में काम करते हैं। आयकर को लेकर फाइल हर वर्ष तैयार होती है। यादव ने यह भी कहा कि उनका कोई मिड डे मील का काम नहीं है उनकी आटा मिल, कोल्ड स्टोरेज और दूसरी कम्पनी के माल का स्टोरेज और ट्रांसपोर्टेशन का काम है। ऐसी कोई चीज उनकी फैक्ट्री में नहीं है जो मिड डे मील से मिलती हो।

- Advertisment -

Most Popular