बीकानेर Abhayindia.com मुरलीधर व्यास नगर में स्थित एलीवेट आपणी कोचिंग में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ अशोक व्यास ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्रीय निर्माता होता है आज के इस तकनीकी युग में शिक्षक की भूमिका बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है उसे विद्यार्थियों को वर्तमान तकनीकी युग से जोड़ना भी है और मानवीय मूल्यों, संस्कारों से भी जोड़े रखना है, ऐसे में शिक्षक की दोहरी भूमिका हो गई है।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन से लेकर शिक्षक बनने तक का सफर बहुत ऐसी बातें सिखा देता है जिसका उपयोग उसे शैक्षिक जीवन सफर में करना होता है। कार्यक्रम में मासिक होने वाली आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा में सर्वोत्तम अंक लाने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिए गए।
इस अवसर पर टीम एलीवेट के शिक्षक साथी दीपिका हर्ष, अविनाश बिस्सा, चंद्र मोहन, राधिका पुरोहित ने बच्चों के साथ खेल एवं संगीत कार्यक्रमों में भागीदारी की। एलीवेट आपणी कोचिंग की संचालिका पूजा व्यास ने सभी को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए उन सभी अभिभावकों का भी आभार व्यक्त किया जिनके अथाह सहयोग से ही एलीवेट की शानदार शुरुआत हो सकी है। साथ ही पूर्ण आश्वस्त किया कि टीम एलिवेट अपनी मेहनत और लगन से शैक्षणिक कार्य कर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अपना पूरा योगदान देगी।