नई दिल्ली abhayindia.com भाजपा की संसदीय दल की मंगलवार को हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश में निगमकर्मी की पिटाई के मामले को लेकर काफी सख्त दिखे। उन्होंने सांसदों को संबोधित करते हुए इस घटना की कड़ी निंदा की।
पीएम मोदी ने वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय का नाम लिए बिना कहा कि बेटा (आकाश विजयवर्गीय) किसी का भी हो, ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के लोगों का स्वागत करने वालों को भी पार्टी से बाहर किया जाए। उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर दुर्व्यवहार को किसी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राजनीति में अनुशासन होना चाहिए। दुर्व्यवहार करने वाले लोगों को पार्टी से बाहर कर देना चाहिए। ऐसा बर्ताव अस्वीकार्य है।
आपको बता दें कि आकाश विजयवर्गीय ने अतिक्रमण हटाने के लिए आई नगर निगम की टीम के एक अधिकारी पर बैट से हमला किया था। इस घटना को लेकर काफी विवाद हुआ था और आकाश को जेल तक जाना पड़ा था।