Sunday, January 12, 2025
Hometrendingलोकसभा चुनाव कार्य में बरती लापरवाही, प्रधानाचार्य सस्पेंड

लोकसभा चुनाव कार्य में बरती लापरवाही, प्रधानाचार्य सस्पेंड

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अजमेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिला निर्वाचन अधिकारी विश्वमोहन शर्मा ने एक आदेश जारी कर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आयोजित होने वाली स्वीप गतिविधियों में लापरवाही बरतने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुष्कर के प्रधानाचार्य किशन सिंह रावत को निलंबित कर दिया है।

आदेश के तहत एक अप्रेल को पुष्कर में स्वीप के अन्तर्गत छात्र छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वीप गतिविधियों के विपरीत जाकर स्कूली छात्रों द्वारा नारेबाजी की गई। इस संबंध में प्रधानाचार्य से अपना पक्ष रखने को कहा गया, जो संतोषजनक प्राप्त नहीं हुआ। इस मामले में पुष्कर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मंजू कुर्डिया के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने सहायक निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की थी। इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया तथा दोषियों को तुरंत निलंबित करने की मांग की थी।

सहायक निर्वाचन अधिकारी देविका तोमर ने पांच जनों को नोटिस जारी किया था। इनमें प्राचार्य किशन रावत सहित वीडियो में दिख रहे 4 शिक्षकों को भी नोटिस जारी किया गया है। तोमर ने जिला निर्वाचन अधिकारी विश्वमोहन शर्मा को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की अभिशंसा कर दी थी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 129 एवं राजस्थान सिविल सेवाएं आचरण नियम 1971 के नियम 7 के तहत निर्वाचन संबंधी ड्यूटी में घोर लापरवाही बरतने के कारण राजस्थान असैनिक सेवाएं नियम 1958 के नियम 13 ए के अन्तर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुष्कर के प्रधानाचार्य किशन सिंह रावत को निलम्बित किया है। निलंबन काल में इनका मुख्यालय अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर अजमेर रहेगा।

क्रिकेट सट्टा : अभय इंडिया की खबर पर लगी मुहर, 17 सटोरिये गिरफ्तार

बीकानेर : आप यदि इन कॉलोनियों में ले रहे हो प्लॉट तो पहले पढ़ लो ये खबर…

देवीसिंह भाटी के मामले में भाजपाईयों ने साधी चुप्पी, इस्तीफे के बाद…

Bikaner news politics crime university education

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular