सुरेश बोड़ा Abhayindia.com प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज बीकानेर में देव दर्शन यात्रा के दौरान गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले चार साल में जनता के साथ विश्वासघात किया गया है। जनता की कोई सुनने वाला नहीं है। और अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए है। राजे ने देशनोक में हुई जनसभा में प्रदेश सियासी बदलाव के संकेत देते हुए कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाना चाहती हूं कि समय एक सा नहीं रहता। उतार–चढाव आते रहते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने संबोधन के आरंभ में उपस्थित कार्यकर्त्ताओं को दीपावली की शुभकामनाएं दी और कहा कि मैं लक्ष्मीजी से प्रार्थना करती हूं कि आप और आपका परिवार सुख, शांति और सम्रदिध के साथ आगे बढे। आपके साथ राजस्थान भी आगे बढे। राजे ने कहा कि मैंने हमेशा आपकी सेवा करने का प्रयास किया। उसमें कभी कमी नहीं रखी। मेरा सौभाग्य है कि मुझे आप जैा मजबूत परिवार मिला। आपका आशीर्वाद मिला। राजे ने कहा कि पिछले चार साल में प्रदेश की तरक्की पूरी तरह रूक गई है।
इससे पहले वसुंधरा राजे ने करणी माता के दर्शन किए। श्री करणी मंदिर निजी प्रयास अध्यक्ष बादल सिंह ने करणी माता की फोटो भेंट की। इससे पहले हेलीपैड पर भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, पूर्व विधायक रोहिताश शर्मा श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद मेघवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, भाजपा नेता महावीर रांका मौजूद रहे।
बीकानेर में चिकित्सक पर पत्नी ने लगाया धोखाधड़ी से जेवरात बेचने का आरोप, केस दर्ज
पायलट को लेकर खाचरियावास का बड़ा बयान, बोले- माहौल बना दिया गया है कि दोनों में रंजिश…
बीकानेर में किसी का घर उजड़ने नहीं देंगे : झंवर, सड़क और पट्टों को लेकर कही ये बड़ी बात…
कौशल दुग्गड़ का बड़ा बयान, दोहरे चरित्र के नेता नहीं करा सकते विकास के काम