Saturday, May 10, 2025
Hometrendingबीकानेर में इसलिए धर्मेन्द्र ने सबको खिलाए फ्री में कांजी बड़े

बीकानेर में इसलिए धर्मेन्द्र ने सबको खिलाए फ्री में कांजी बड़े

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। भारतीय वायु सेना की ओर से की गई एयर सर्जिकल स्ट्राइक की खुशी में समूचे बीकानेर में लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए देश के वीर जवानों को सैल्यूट किया। इस दरम्यान कचहरी परिसर में बीकानेर के धर्मेंद्र अग्रवाल द्वारा आज दोपहर दो बजे से लेकर देर शाम तक कांजी बड़ों का निशुल्क वितरण किया गया।

अग्रवाल ने कहा कि आज हम सब के लिए गर्व का दिन है। कमाई तो रोज करते हैं, लेकिन आज दिल इतना खुश है कि मैंने कांजी बड़ों का स्वाद फ्री में चखाने का निर्णय किया। लोगों ने भी भारत माता की जय के नारे लगाते हुए कांजी बड़ों का स्वाद लिया।

राजस्थान बॉर्डर : सरहद पर डटे ग्रामीण, बोले- न हारे हैं, ना ही हारेंगे

गुड न्यूज : सीएम के इस निर्णय से 6 साल बाद खुली लिपिकों की भर्ती की राह

पुलवामा अटैक : फर्जी बयान पर फंसीं तारक मेहता की ये एक्ट्रेस ‘बबीता’

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular