Wednesday, November 19, 2025
Hometrendingसेवानिवृत्‍त बैंकर्स की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में लिये महत्वपूर्ण निर्णय

सेवानिवृत्‍त बैंकर्स की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में लिये महत्वपूर्ण निर्णय

AdAdAdAdAdAd

बीकानेर Abhayindia.com ऑल इंडिया रिटायर्ड बैंक एम्पलाइज एसोसियेशन के केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति की महत्वपूर्ण बैठक शिव मंदिर सभागार में नंदलाल पंचारिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के प्रारंभ में मंचस्थ अतिथियों का बीकानेर यूनिट अध्यक्ष भूदेव शर्मा द्वारा स्वागत किया गया। राष्ट्रीय संगठन सचिव आरके शर्मा ने बताया कि बैठक के प्रारंभ में संगठन के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देते हुए मौन रखा गया। आपसी परिचय के बाद मार्च 2025 की बैठक की कार्यवाही सेक्रेटरी जनरल आरके धूत ने सदन में प्रस्तुत की गई, संशोधन पश्चात पुष्टि की गई। राष्ट्रीय समिति के वर्ष 2022 से 2024 तक लेखे प्रस्तुत किये गये।

बैठक में आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों पर विचार विमर्श करते हुए तय किया गया कि देशभर के सभी यूनिट व सदस्यों को इस आयोजन के लिए आमंत्रित किया जाएगा व इसके प्रचार प्रसार के लिये सोशल मीडिया का सहयोग भी लिया जाएगा। राष्ट्रीय अधिवेशन में 75 वर्ष से अधिक आयु की पाबंदी हटाने, स्टेट यूनिट पुनः सक्रिय करने, वरिष्ठजनोंको केन्द्र सरकार द्वारा छीनी गई सुविधाएं पुनः शुरू करना, पेंशन से परिवर्तित पेंशन कटौती के सीमा कम करना, पेंशनर्स के अधिकारों पर हो रहे कुठाराघात का विरोध करते हुए कार्य योजना तैयार करना, न्यायालय में दायर वादों के शीघ्र निपटान के विभिन्न जनप्रतिनिधियों पर दबाव बनाना, पेंशन योजना में सुधार करने जैसे विषयों को शमिल कर आगामी कार्यक्रमों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। कार्यक्रम संचालन आरके शर्मा ने किया व आभार अध्यक्ष एन एल पंचारिया ने ज्ञापित किया।

बैठक में जोधपुर के डीके परियानी, श्याम देथा, एके पुगलिया, एसएन पुरोहित, जगदीश प्रसाद, गंगानगर के वीके वासुदेव, आरसी नागपाल, एसएल डोडा, पीएन बजाज, एसपी सोबती, जीएस खत्री, सीके शर्मा, नलिन सारवाल, डीएल भटेजा, आरके श्रीमाली, केआर उपाध्याय, रवि राजवंशी, सैयद मुश्ताक अली, केएन जोशी, वाई के शर्मा योगी, आनंद कुमार शुक्ला ने भी विचार व्यक्त किये।

AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!