Monday, December 23, 2024
Hometrendingब्राह्मण योनि में आकर यदि हमने संध्याेपासन कर्म नही किया तो मानो....

ब्राह्मण योनि में आकर यदि हमने संध्याेपासन कर्म नही किया तो मानो….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com लाली बाई पार्क मौहल्ला विकास समिति एवं सनातन धर्म साधना पीठ के संयुक्त तत्वावधान में 21 दिवसीय निःशुल्क संध्याेपासना प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोहपूर्वक हुआसमापन अवसर पर समस्त शिष्य मंडली द्वारा प्रशिक्षक श्री मरूनायक व्‍यास पीठाधीश्वर पं भाईश्री का एवं शिविर प्रभारी उदय व्‍यास का साफा, शॉल, स्मृति चिह्न एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया!

कार्यक्रम की शुरूआत में वेदपाठी ब्राह्मणों के द्वारा स्वस्ति वाचन किया गया और अतिथिगणों के तिलक एवं पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गयासमापन अवसर पर मुख्य अतिथि सागर आश्रम के अधिष्ठाता श्रीधर जी महाराज ने कहा कि ब्राह्मण योनि में आकर यदि हमने संध्याेपासन कर्म नही किया तो मानो हमने जीवन को अपूर्ण रखा है एवं संध्या में एक विशेष प्रकार की सकारात्मक उर्जा का वास होता है और संध्या करने से शरीर पर विशेष आवरण बनकर हमारी रक्षा करता है

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पं रमेश व्यास, समाजसेवी राजेश चूरा, पं शिवशंकर किराडू, पं महेन्द्र व्यास, पं मक्खन शास्त्रीअमरचंद व्यास एवं कमल कल्ला थे! सभी अतिथियों ने एक स्वर में कहा कि हमारी भावी पीढ़ी के लिए ऐसे धार्मिक शिविरों की महती आवश्यकता है! इस अवसर पर प्रशिक्षक पं भाईश्री ने कहा कि अगला शिविर लाली बाई वेदपाठशाला में 29 सितंबर 2019 से श्री गणेश पूजन का विशेष शिविर लगाया जायेगा!

कार्यक्रम में शिवशंकर व्यास, के के कल्ला, राकेश व्यास , मनोज व्यास, बालजी व्यास, विजय व्यास, राजकुमार आचार्य, डॉ उमाकांत व्यास, डॉ नमामी शंकर आचार्य, दीपक हर्ष, शिव कुमार रंगा, सुनीलम् पुरोहित, मदन बिस्सा एवं तरूण रंगा आदि ने मुख्य भूमिका निभाई! कार्यक्रम में मंच संचालन रोहित बोडा ने किया एवं शिविर प्रभारी उदय व्यास ने धन्यवाद ज्ञापित किया!

डॉक्‍टर्स ने इसलिए किया रोगियों का स्‍वागत-सत्‍कार और बोले- आपसी विश्‍वास….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular