Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingअब पॉलीथिन मिली तो लाइसेंस होगा निरस्त और दुकान भी होगी सील

अब पॉलीथिन मिली तो लाइसेंस होगा निरस्त और दुकान भी होगी सील

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Nadeem Sir
Nadeem Sir

बीकानेर abhayindia.com प्रतिबंध होने के बावजूद शहर में अमानक स्तर की पॉलीथिन की खरीदीबिक्री के साथ उपयोग हो रहा है। इसे रोकने के लिए नगर निगम अब सख्त कदम उठाने जा रहा है। इसके तहत प्लास्टिकपॉलीथिन की खरीदीबिक्री के साथ उपयोग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ बड़ी मुहिम चलाई जाएगीजिसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। मुहिम में पॉलीथिन पकड़ाने पर लाइसेंस निरस्त कर दुकान को स्थायी रूप से सील कर दिया जाएगा।

Mahaveer Ranka, Former Chairman, Uit, Bikaner
Mahaveer Ranka, Former Chairman, Uit, Bikaner

जानकारी में रहे कि स्वच्छता के बाद केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी सरकार अब प्लास्टिक को पूरी तरह खत्म करने का अभियान चलाने वाली है। इसकी शुरुआत 2 अक्टूबर गांधी जयंती से होगीजबकि बीकानेर को प्लास्टिक मुक्त बनाने की मांग पिछले लंबे अर्से से उठ रही है। प्रतिबंधित पॉलिथीन की रोकथाम में नगर निगम प्रशाासन की नाकामी के खिलाफ जनमानस की ओर से लगातार आवाज बुलन्द होती रही है।

TN Purohit
TN Purohit

हालांकि नगर निगम प्रशासन की ओर से प्रतिबंधित पॉलिथीन थैलियों की धरपकड़ के लिये लगातार कार्यवाही की जा रही हैलेकिन सख्ती नहीं होने के कारण पॉलिथीन थैलियों के कारोबारी और दुकानदार व्यापारियों पर कोई खास असर नहीं दिख रहा है। लेकिन प्लास्टिक के खिलाफ मोदी सरकार के मोर्चा संभालने पर अब बीकानेर नगर निगम ने भी इस मामले को लेकर बड़ी कार्य योजना बनाई है। इसके तहत सबसे पहले पॉलीथिन की खरीदीबिक्री के साथ उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पॉलीथिन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाए इसके लिए निगम ने दुकानदारों को सार्वजनिक रूप से ताकीद करनी शुरू कर दी है।

Ajay Vyas
Ajay Vyas

इसके अलावा पॉलीथिन की खरीदीबिक्री के साथ उपयोग करने पर निगम से बनने वाला ट्रेड लाइसेंस निरस्त करने के साथ दुकान को स्थायी रूप से सील करने की हिदायत भी दी जा रही है। अभी तक जांच के दौरान दुकानदारों से पॉलीथिन पकडऩे पर निगम आर्थिक जुर्माना लगाने के साथ माल जब्त कर लेता थालेकिन अब सीधे लाइसेंस निरस्त होने के साथ दुकान सील करने की कार्यवाही अमल में लाई जा सकती है।

जल्द शुरू होगी कार्यवाही की मुहिम

निगम अफसरों की मानें तो पॉलीथिन के खिलाफ मुहिम जल्द शुरू होगी। पॉलीथिन के साथ ही प्लास्टिक के डिस्पोजल में चायकॉफी और नाश्ता देने वाले दुकानदारों पर भी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि निगम अमानक स्तर की पॉलीथिन के उपयोग पर प्रतिबंध के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा है। बावजूद इसके दूसरे राज्यों से बड़ी मात्रा में पॉलीथिन रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular