Tuesday, May 21, 2024
Hometrendingविशाल रक्त दान व होम्योपैथी शिविर

विशाल रक्त दान व होम्योपैथी शिविर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com रोटरी क्लब, इनरव्हील क्लब, रोटरेक्ट क्लब व सुनील न्योल (विवेकानंद लायब्रेरी), बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रोटरी भवन, सादुल गंज में किया गया। शिविर का उद्घाटन इनरव्हील अध्यक्ष सोनिया छींपा, रोटरी सचिव प्रवीण गुप्ता, रोटरेक्ट अध्यक्ष प्रशांत कल्ला तथा सुनील न्योल द्वारा किया गया। जीवन ज्योति ब्लड बैंक, कोठारी हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम द्वारा रक्त का संग्रह किया गया। विवेकानंद लायब्रेरी, रोटरी व रोटरेक्ट क्लब के 80 लोगों ने रक्त दान किया। डा. त्रिलोक शर्मा ने रोगियों को निशुल्क परामर्श व होम्योपैथी दवाओं का वितरण किया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष दिनेश आचार्य ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि सामाजिक सेवाओं के कार्यों में रोटरी क्लब हमेशा तत्पर रहता है। रोटरी क्लब द्वारा बीकानेर में आचार्य नानेश नेत्र चिकित्सा अस्पताल, सुंदर देवी चंपालाल डागा डायलिसिस केंद्र का नियमित संचालन किया जा रहा है। इन केंद्रों पर गरीब वर्ग के मरीजों का निशुल्क इलाज किया जाता है साथ ही न्यूनतम लागत पर भी इलाज की सुविधाएं उपलब्ध है। इनव्हील क्लब की सचिव रोमिका केली व रोटरी क्लब के सचिव प्रवीण गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट किया।

वैभव गहलोत पर एफआईआर के बाद गर्माई सियासत, विपक्ष ने बोले हमले, कहा- गहरी हैं भ्रष्‍टाचार की जड़ें

दिल्‍ली-पंजाब के बाद अब राजस्‍थान में सक्रिय हुई आम आदमी पार्टी, अप्रेल में होगा ये सर्वे…

बीकानेर : नहरबन्दी के दौरान एक दिन के अंतराल से मिल सकेगा पेयजल, रेपिड रेस्‍पॉन्‍स टीम गठित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular