जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में मानसून की सक्रियता का दौर आज भी जारी रहेगा। इस बीच, मौसम विभाग ने मंगलवार को 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
विभाग के अनुसार, बीते दिनों बंगाल की खाड़ी में बना एक लो प्रेशर सिस्टम डिप्रेशन में बदल गया। इसके चलते कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है। ये सिस्टम अब बढ़कर राजस्थान के दक्षिणी-पूर्वी हिस्से तक आ गया है। इसके चलते कोटा, उदयपुर संभाग के झालावाड़, प्रतापगढ़, बारां, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं, अगले 24 से 36 घंटे के दौरान जोधपुर संभाग के बाड़मेर, जालोर, पाली, जोधपुर, जैसलमेर जिलों में मंगलवार को भारी बारिश होने की संभावना है।