








बीकानेर abhayindia.com जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि उपखंड अधिकारी अपने कार्यालयों में नियमित जनसुनवाई कर अपने क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनें और राहत दें। मंगलवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र में वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से राजस्व से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि उपखंड अधिकारी स्तर पर नामान्तरकरण के बकाया प्रकरण समयबद्ध निस्तारित हो इसके लिए प्रत्येक सोमवार को बैठक करें। उन्होंने सीमाज्ञान के सभी प्रकरणों का भी समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री की जनसुनवाई में भी इस तरक के प्रकरण पहुंचते है अत: इन्हें प्राथमिकता से निस्तारित किया जाए। उन्होंने कहा कि रास्तों के विवादों को सूझबूझ से निस्तारित करवाए। यदि कोई रास्ता देने की मांग करते हैं तो मौके पर जाकर प्रकरण को देखें, परम्परागत रास्ते खुलवाएं और नियमानुसार इन्हें अंकित कर दिया जाए ताकि विवाद नहीं हो।
बीकानेर : कलक्टर गौतम का आव्हान हमें ‘कारोना को हराना है’, 200 टीमें कर रही है सर्वे, पचास से अधिक लोग …
उन्होंने कहा कि उपखंड स्तर पर सरकारी तथा निजी भूमि पर कब्जे की कई शिकायतें प्राप्त हो रही हैं इसके मददेनजर राजस्व अधिकारी माह में एक बार पुलिस व तहसीलदार के साथ बैठक करें और कब्जे हटवाएं तथा सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाएं।
बीकानेर : सफर करने से बच रहे है लोग, एसी कोच भी खाली, इनका कहना है ….
गौतम ने कहा कि सभी उपखंड अधिकारी औद्योगिक भूमि रूपान्तरण के प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। औद्योगिकीकरण से विकास का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा। सभी अधिकारी अपने क्षेत्र में रीको अधिकारियों के साथ बैठक करें और उद्योग-धधों के लिए जो भूमि उपलब्ध है उसके बारे में जानकारी दें। जिला कलक्टर ने कहा कि राजस्व न्यायालय के मामलों को लम्बे समय तक पेडिंग ना रखें और लम्बी तारीखें ना दें। जिन प्रकरणों में सरकार के विरूद्ध स्टे है उनमें पैरवी बेहतर तरीके से की जाए।
बीकानेर : जिले में दर्जनभर पुलिस निरीक्षकों के नॉन फिल्ड पोस्टों पर तबादले





