Friday, March 29, 2024
Hometrendingबीकानेर : कलक्टर गौतम का आव्हान हमें 'कोरोना को हराना है', 200...

बीकानेर : कलक्टर गौतम का आव्हान हमें ‘कोरोना को हराना है’, 200 टीमें कर रही है सर्वे, पचास से अधिक लोग …

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाने लिये बीकानेर में जिला कलक्टर के निर्देश पर दो टीमों को सर्वे में लगाया है, उन्होने तमाम अधिकारियों को निर्देश दिये है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए आमजन में जागरूक करने पर जोर रखे।

उन्होने कहा कि कोरोना वायरस को हम हरा सकते हैं जरूरत है जागरूक रहने की और इसके बचाव के लिए बताए जा रहे उपाय को अपनाने की। इसके लिए आईईसी जरूरी है ऐसे में हम सबको मिलकर सामूहिक प्रयास करने होंगे। गौतम मंगलवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिले के समस्त प्रशासनिक और चिकित्सा अधिकारियों से सीधी बातचीत कर रहे थे।

बीकानेर : सफर करने से बच रहे है लोग, एसी कोच भी खाली, इनका कहना है ….

उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों और तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे स्थानों का चिन्हीकरण कर लें जहां जरूरत पडऩे पर कोरोना से पीडि़त या कोरोना संदिग्ध व्यक्ति को आइसोलेशन के तहत रखा जा सके। उन्होंने कहा कि स्थान का चयन करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि उस जगह 10 व्यक्ति 28 दिन तक बेहतर तरीके से रह सके और इस दौरान उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं भी मिल सके।

बीकानेर : जिले में दर्जनभर पुलिस निरीक्षकों के नॉन फिल्ड पोस्टों पर तबादले

गौतम ने कहा कि सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों से मिलकर उन्हें कोरोना वायरस से बचने के उपाय के बारे में विस्तार से बताएं अगर संभव हो तो ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर पेंपलेट, बैनर होल्डिंग आदि लगाए जाएं ताकि लोगों को इस वायरस के बारे में जागरूक किया जा सके। चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो पंपलेट छपवाए हैं वह भी ग्रामीण क्षेत्रों में आशा सहयोगिनी के माध्यम से घर-घर वितरित करवाए जाएं। शॉर्ट फिल्मों के माध्यम से वाइरस से बचने तथा रोकथाम के उपाय के सम्बंध में आमजन को जागरूक करें।

एमपी में सियासी संकट : आज कोर्ट में होगी “सुप्रीम” सुनवाई…

सार्वजनिक स्थानों पर लगेंगे हैंड सैनिटाइजेर : कोरोना वायरस से बचाव के लिए आम लोगों में जागरूकता और रोकथाम के लिए जिला प्रशासन तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के कई स्थानों पर हैंड सैनटाइजर रखे गए हैं। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने राजीव गांधी सेवा केंद्र में सैनटाइजर प्वाइंट का उद्घाटन करने हुए लोगों से अपील की कि वे सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें और अधिक से अधिक बार अपने हाथ धोएं और स्वयं भी संक्रमण से बचे और दूसरों को भी बचाएं।

राजस्‍थान में रिफाइनरी : 35 हजार के लिए खुलेगा रोजगार का रास्‍ता…

पचास से अधिक लोग ना हो इकटठे : जिला कलक्टर ने कहा कि वायरस से होने  वाले संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है कि सार्वजनिक आयोजनों में भीड़ इकठठी ना हो। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन नहीं होंगे जहां 50 से अधिक व्यक्ति एकत्र होने की संभावना हो। साथ ही सभी उपखंड अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र में यदि कोई धार्मिक आयोजन प्रस्तावित है तो अधिकारी आयोजकों से मिलकर आयोजन को स्थगित करने के लिए समझाइश करें। जिला कलक्टर ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों से बचें और ना ही अफवाहें फैलने दें। सोशल मीडिया पर भी वायरस की रोकथाम के लिए अपनाए जा रहे उपाय साझा करें और सुरक्षित बनें।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular