Thursday, May 16, 2024
Hometrendingबीकानेर : सद्भावी व्यक्तित्व के धनी थे स्व.रामरतन कोचर

बीकानेर : सद्भावी व्यक्तित्व के धनी थे स्व.रामरतन कोचर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिनके गुण जिन्दा हैं, वो हमेशा अमर हैं। व्यक्ति मर सकता है लेकिन व्यक्तित्व नहीं मरता। सद्भाव वाले व्यक्तित्व का स्मरण सद्भावना दिवस के रूप में मनाकर सच्ची श्रद्धांजलि है। यह उद्गार जैन श्वेताम्बर तपागच्छ के आचार्यश्री विजय जयानन्द सूरिश्वरजी महाराज ने स्व. रामरतन कोचर की 38वीं पुण्यतिथि पर गंगाशहर के कोचर सर्किल स्थित आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।

बीकानेर मूल के गणिवर्य जयकीर्ति म.सा. भी उपस्थित रहे। समारोह के मुख्य अतिथि ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि स्व. रामरतन कोचर ने दलितों के उद्धार के लिए अनेक कार्य किये जिसके चलते उन्हें अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा लेकिन वे अपने दृढ़ निश्चय के चलते विचलित नहीं हुए। अकाल के समय उन्होंने राजस्थान रिलीफ सोसायटी का गठन कर किसानों व ग्रामीणों के लिए तन-मन-धन से कार्य किया। यही कारण है कि वे जनमानस में आज भी लोकप्रिय हैं और भाईजी के नाम से जाने जाते हैं।

बीकानेर : कलक्टर गौतम का आव्हान हमें ‘कोरोना को हराना है’, 200 टीमें कर रही है सर्वे, पचास से अधिक लोग …

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि इतने वर्षों बाद भी लोगों के दिलों में आज भी स्व. कोचर अपनी अमिट छवि बनाए हुए हैं। स्व. कोचर द्वारा किए गए सेवा कार्य ही उनके स्मरण को अमर बनाए हुए हैं। कार्यक्रम में महापौर सुशीला कंवर ने भी स्व. कोचर को शब्दांजलि अर्पित की। इससे पूर्व पुरस्कार समिति के जानकीनारायण श्रीमाली ने स्व. कोचर की जीवनी पर प्रकाश डाला।

बीकानेर : सफर करने से बच रहे है लोग, एसी कोच भी खाली, इनका कहना है ….

इन्होंने दी श्रद्धांजलि : जयचन्दलाल डागा, जैन लूणकरन छाजेड़, बसन्त नौलखा,दिलीप बांठिया, मोहन सुराना, गुमान सिंह राजपुरोहित, द्वारकाप्रसाद पचीसिया, घेवरचन्द मुशरफ, कौशल दुग्गड़, रवि पुगलिया, किशन सांखला, आदूराम भाटी, विनोद बाफना, चम्पकमल सुराना, कमलनारायण पुरोहित, दिलीप कातेला, कन्हैयालाल बोथरा, हजारीप्रसाद देवड़ा, विजय कोचर, शिखरचन्द सुराना, सोहन नायक, रामरतन धारणिया, रामनारायण चौधरी, गुलाम मुस्तफा, अरविन्द मिढ्ढा, सुमन छाजेड़, उपासना जैन, आनन्दकौर व्यास, प्रमिला गंगल, आशा स्वामी, सरोज बिस्सा, धीरज धारणिया, अशोक महनोत, सुन्दरलाल महनोत,  डॉ. हैदर मिर्जा बैग, मुकेश राजस्थानी,  निर्मल पारख, आनन्द सिंह सोढा, अलीमुद्दीन जामी, अशफ अली, रमजान कच्छावा, रामरख चौधरी, संतोष शर्मा, देवेन्द्र कोचर, संजय कोचर समेच बड़ी तादाद में गणमान्यजन मौजूद थे।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular