Monday, April 29, 2024
Hometrendingबीकानेर : सफर करने से बच रहे है लोग, एसी कोच भी...

बीकानेर : सफर करने से बच रहे है लोग, एसी कोच भी खाली, इनका कहना है ….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोरोना वायरस की मार रेलवे भी इससे अछूता नहीं है। इससे घबराये लोग ट्रेनों में सफर करने से भी घबरा रहे है। कोरोना के चलते यात्री भार में आई कमी से बीकानेर मंडल रेलवे को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। मंगलवार को भी  बीकानेर जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों में आम दिनों के मुकाबले कम यात्री नजर आए। कोरोना संक्रमण के चलते रेलवे को 30 फीसदी का नुकसान की आशंका जताई गई है।

आमतौर पर लंबी दूरी की ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी में आरक्षण आसानी से नहीं मिलता, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इन दिनों यात्री एसी कोचों में सफर करने से बच रहे हैं। पिछले सप्ताहभर के आंकड़ों पर नजर डाले तो बीकानेर में हजारों की तादाद मे लोगों ने अपने आरक्षण रद्द कराना शुरू कर दिए है। पिछले पखवाड़े तक जहाँ बीकानेर रेलवे जंक्शन के प्लेट फार्म एवं टिकट विंडों पर यात्रियों की भीड़ लगी रहती है,यात्री भार को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों में कोच बढाने पड़ गये थे, वहीं पिछले दो दिनों को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म, टिकट विंडो एवं पोर्च में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ था,लंबी दूरी की ट्रेनों में भी ज्यादा भीड़ नहीं दिख रही है, कोरोना वायरस के चलते एकाएक यात्री भार में गिरावट आग गई है।

बीकानेर : जिले में दर्जनभर पुलिस निरीक्षकों के नॉन फिल्ड पोस्टों पर तबादले

रेलवे स्टेशन पर जहां अमूमन प्रतिदिन जहां करीब साढ़े तीन हजार टिकटों की बिक्री होती थी वहीं इनकी संख्या घटकर दो से ढ़ाई हजार रह गई है।इससे करीब एक हजार यात्री कम हो गए है। वहीं जहां प्रतिदिन टिकट बिक्री से रेलवे को दो से ढाई लाख की आय हो रही थी वह भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है। पिछले दो तीन दिन में रेलवे को लाखों रुपए तक की राजस्व की कमी से जुझना पड़ा रहा है।

एमपी में सियासी संकट : आज कोर्ट में होगी “सुप्रीम” सुनवाई…

एसी से पर्दे हटे, कम्बल वितरण नहीं : रेलवे ने कोरोना वायरस के चलते एसी कोच में पूरी सावधानी बरतने के निर्देश जारी किये है। एसी कोचों में लगने वाले पर्दे हटा लिये तथा कम्बल आदि के वितरणों पर भी रोक लगा दी है।अब एसी कोच में यात्रा करने वालों को रेलवे सिर्फ चद्दर ही मुहैया करायेगा।
इनका कहना है : वरिष्ठ मंडल प्रबंधक जितेन्द्र मीणा का कहना है कि कोरोना वायरस के खौफ से बीकानेर मंडल की ट्रेनों में यात्रियों की कमी आई है,सफर से बचने के लिये यात्री अपनी बुकिंग भी कैसिंग करवा रहे है। टिकटों की बिक्री में भी थोड़ी कमी आई है। उन्होने कहा कि प्रकोप को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों और स्टेशनों पर बचाव के पुख्ता बंदोबश्त किये है,स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जा रहा है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular