Tuesday, May 7, 2024
Homeबीकानेरहारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान का तीसरा चरण प्रारम्भ

हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान का तीसरा चरण प्रारम्भ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान के तीसरे चरण की शुरूआत शुक्रवार को हुई। पहले दिन संभागीय आयुक्त बी. एल. मेहरा एवं जिला कलक्टर नमित मेहता ने कोरोना जागरुकता से संबंधित कार्टून का विमोचन किया।

इस दौरान संभागीय आयुक्त ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश भर में जागरुकता की सघन गतिविधियां चलाई जा रही हैं। जिले में भी जिला कलक्टर के नेतृत्व में अब तक विभिन्न कार्यक्रम हुए हैं। इनसे आमजन को जोड़ा गया है। इसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं। इस अभियान का तीसरा चरण अब प्रारम्भ हुआ है। इसके तहत दस दिनों तक अनेक कार्यक्रम होंगे। इस दौरान कोरोना से बचाव का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास हों। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कोरोना एडवाइजरी की पालना करे। सामूहिक प्रयासों से ही कोरोना को हराया जा सकेगा।

जिला कलक्टर ने कहा कि अभियान के तीसरे चरण में प्रतिदिन विभिन्न वर्गों द्वारा कोरोना एडवाइजरी की पालना की ‘प्रतिज्ञा’ ली जाएगी। वहीं एनएसएस और एनसीसी कैडेट, स्वच्छता कर्मियों द्वारा जागरुकता परेड निकाली जाएगी। इसी श्रृंखला में 28 से 30 नवंबर तक सेक्टर प्रभारियों द्वारा शहर भर में सघन जनसंपर्क करते हुए आमजन को कोरोना एडवाइजरी की पालना का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति तक जागरुकता का संदेश पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है।

मेहता ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति मास्क का उपयोग करे तथा आवश्यक दूरी रखे। सरकार एवं प्रशासन द्वारा आमजन को जागरुक करने के सतत प्रयास किए जा रहे हैं। आमजन इसे व्यावहारिक जीवन में उतारें, तभी यह प्रयास सार्थक होंगे। जिला कलक्टर ने कहा कि अब तक पचास से अधिक स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी इस अभियान में भागीदारी निभाई है। प्रत्येक व्यक्ति इससे जुड़े, ऐसे प्रयास हों।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी ने अभियान की रूपरेखा के बारे में बताया। अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि प्रख्यात कार्टूनिस्ट पंकज गोस्वामी द्वारा यह कार्टून बनाए गए हैं। नगर निगम द्वारा इन्हें शहर के विभिन्न क्षेत्रों पर चस्पा किया जाएगा। इस दौरान नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) सुनीता चैधरी, उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा आदि मौजूद रहे। अभियान के तहत सोमवार को जस्सूसर गेट, कोटगेट, नत्थूसर गेट, केईएम रोड, गंगाशहर और जय नारायण व्यास काॅलोनी में नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular