बीकानेर Abhayindia.com हल्दीराम एजुकेशन सोसायटी नोएडा की सिविल टीम दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर आई है। टीम ने सोसायटी द्वारा गोद ली गई चारों राजकीय स्कूलों राजकीय विद्यालय सूरसागर, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल मुरलीधर व्यास कॉलोनी, राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का अवलोकन किया तथा टीम द्वारा स्कूलों में चल रहे निर्माण कार्य के संबंध में भी पूरी जानकारी प्राप्त की। साथ ही उनकी गुणवत्ता व समय पर कार्य पूर्ण हो इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सोसायटी के चेयरमैन मनोहर लाल अग्रवाल ने महारानी स्कूल में मीटिंग के दौरान कहा कि सोसाइटी का एकमात्र उद्देश्य बालिकाओं के लिए आधुनिक शिक्षा को जोड़कर उनको बेहतर शिक्षा प्रदान करवाएं। अग्रवाल ने कहा कि महारानी स्कूल में बालिकाओं की संख्या भी अधिक है ऐसे में यहां पर अत्यधिक सुविधाओं व ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ खेल और रचनात्मक गतिविधियों के संचालन के लिए की सोसायटी द्वारा आवश्यक सुविधाएं दिलवाने के लिए सहयोग किया जाएगा।
सोसायटी के प्रतिनिधि रमेश अग्रवाल ने बताया कि सिविल टीम में दिल्ली से आई सीएसआर हेड नोएडा रीता कपूर ने कहा कि सोसायटी द्वारा आगामी दिनों में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ रोजगार के अवसर शीघ्र किस तरह मिले इसके लिए शिविर लगाए जाएंगे। शिविर के दौरान फूड एंड हॉस्पिटैलिटी, फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटी पार्लर, नर्सिंग कोर्स, टेक्नोलॉजी, कुकिंग से संबंधित विषय की जानकारी दी जाएगी ताकि इसमें पारंगत हो कर शिक्षा के साथ रोजगार से जुड़ सके। ऐसा करने से उसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे।
सोसायटी के चेयरमैन अग्रवाल ने रानी बाजार राजकीय विद्यालय मैं निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ चित्र पूरा हो इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ ही चर्चा की। अग्रवाल ने चारों राजकीय स्कूलों में फर्नीचर उपकरण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सोसाइटी का यही उद्देश्य का है कि विद्यार्थी समुचित वातावरण में बैठकर शिक्षा प्राप्त कर सके। इसके लिए आधुनिक फर्नीचर की सुविधा उपलब्ध करवाई है। साथ ही स्कूलों में वर्तमान दौर में चल रहे संसाधनों को भी शामिल किया जा रहा है जो विद्यार्थियों के हित में है। सोसाइटी के प्रतिनिधि रमेश अग्रवाल ने कहा कि सोसाइटी किसी भी रूप में गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं करेगी। इसके लिए टीम द्वारा समय–समय पर अवलोकन कर जानकारी दी जाती रही। मंगलवार को ही चेयरमैन अग्रवाल ने मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल का भी अवलोकन किया वहां पर निर्माण कार्य में आ रही तकनीकी समस्या से भी रूबरू हुए उसको दूर कर साला भवन के निर्माण में बेहतरी के साथ शीघ्रता से कैसे निवारण हो उस पर भी प्राचार्य व अधिकारियों से बातचीत की। राजकीय महारानी स्कूल में बन रहे सिंथेटिक कोर्ट के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। साथ में उन्होंने स्मार्ट बोर्ड के बारे में भी दिशा निर्देश दिए जो स्कूलों में लगाए गए हैं। निरीक्षण के दौरान बीकाजी ग्रुप के चेयरमैन शिवरतन अग्रवाल, दिल्ली के मधु सूदन अग्रवाल, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक दिलीप परिहार और चारों राजकीय विद्यालयों के प्राचार्य, सोसायटी के प्रतिनिधि रमेश अग्रवाल, सोसाइटी की सीएसआर हेड रीता कपूर सहित विभाग के अधिकारी और शिक्षक गण उपस्थित रहे। शिक्षा का विकास ही एकमात्र थे सोसायटी के चेयरमैन अग्रवाल ने कहा कि हमारी सोसाइटी का एकमात्र उद्देश्य ही है कि शिक्षा का हर हाल में विस्तार हो इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सोसाइटी की मंशा बताई थी और उसी के अनुरूप पहल बीकानेर से की गई है। साथ ही शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला भी इस संबंध में सोसाइटी के द्वारा भेजे गए प्रस्तावों पर सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए कार्य कर रहे हैं जिससे बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में गति मिलेगी।
राजस्थान : कांग्रेस शुरू करने जा रही है विरोध सप्ताह, यह रहेगा कार्यक्रम…
पेट्रोल, डीजल और गैस के बाद अब टोल देगा झटका! एक अप्रेल से पांच से 10 प्रतिशत बढ़ोतरी…
राजस्थान : 1012 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन…
कब है हिन्दू नव वर्ष? जानिये- शुभ मुहूर्त और सूर्य के अर्घ्य की विधि…
राजस्थान : सदस्य बनाने में पिछड़े, अब अभियान के लिए खुद मैदान में उतरेंगे सीएम गहलोत
दिल्ली-पंजाब के बाद अब राजस्थान में सक्रिय हुई आम आदमी पार्टी, अप्रेल में होगा ये सर्वे…