Sunday, November 24, 2024
Homeबीकानेरसरकारी शिक्षक ने बनाए 12 ऐप, इसलिए हो रही चर्चा...

सरकारी शिक्षक ने बनाए 12 ऐप, इसलिए हो रही चर्चा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर के शिक्षक की ओर से बनाए गए एजुकेशन ऐप अन्य शिक्षकों को भी आईसीटी के उपयोग के लिए कर प्रेरित कर रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में आईसीटी का उपयोग कर सिखने सिखाने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आईसीटी लैब की स्थापना की गई है। ताकि बच्चों को कम्यूटर के माध्यम से ई-कंटेंट का प्रयोग कर आसानी से विषय की कठिनाईयों से समझाया जा सकें।

प्रारम्भिक शिक्षा विभाग अभी भी आईसीटी लैब से वंचित है। बिना सुविधाओं और सीमित संसाधनों की उपलब्धता के साथ भी प्रारम्भिक शिक्षा में बीकानेर के एक ऐसे अध्यापक कार्यरत है जो आईसीटी के शिक्षा के क्षेत्र मेंं उपयोग के लिए राष्ट्रीय पर एनसीआरटी और राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किए जा चुके है।

बीकानेर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, राजीव नगर में कार्यरत शिक्षक हुकम चंद चौधरी द्वारा 12 से अधिक शैक्षिक विषयों पर मोबाइल ऐप बनाए गए है, जो निशुल्क गुगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इनके कक्षा 8 के सभी विषयों से सम्बंधित 6 क्वीज ऐप भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जिसको कोई भी आसानी से डाउनलोड कर सकता है। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के ऐप भी प्ले स्टोर पर डाले गये है। चौधरी द्वारा वर्तमान में आयोजित होने वाले डिजीफेस्ट फेस्टिवल में एडूहैक के लिए भी शिक्षकों को प्रेरित किया जा रहा है। जिसके लिए उनके द्वारा कार्य शाला का आयोजन कर शिक्षा में आईसीटी के महत्व को बताया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular