




बीकानेर Abhayindia.com इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र के किसानों की सिंचाई पानी की मांग को लेकर सरकार पूर्ण संवेदनशील है। गुरुवार को मुख्य सचिव सुधांश पंत ने इस संबंध में उच्च स्तरीय बैठक ली।
बैठक में जल संसाधन और गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक (इंटीलिजेंस), अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) के अलावा बीकानेर के संभागीय आयुक्त डाॅ. रवि कुमार सुरपुर, पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश, बीकानेर जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ओर पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर सहित हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के जिला कलक्टर-पुलिस अधीक्षक, जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
मुख्य सचिव ने किसानों की पानी की मांग और उपलब्धता सहित विभिन्न बिंदुओं पर गंभीरता से चर्चा की। संभागीय आयुक्त ने बताया कि मुख्य सचिव ने किसानों से निरंतर संवाद, समन्वय एवं संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र के पुलिस, प्रशासन एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अलावा क्षेत्र के किसानों के प्रतिनिधियों को जल्दी ही पंजाब के सरहिंद फीडर एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर भेजा जाए, जिससे उन्हें रखरखाव और तथ्यात्मक स्थिति की जानकारी हो सके। इसकी अनुपालना में संभागीय आयुक्त ने संबंधित जिला कलेक्टर्स को उक्त दल को अविलम्ब गठित करते हुए भिजवाने के निर्देश दिए हैं।





