Saturday, April 20, 2024
Homeदेशसरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 2 प्रतिशत बढ़ाया

सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 2 प्रतिशत बढ़ाया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता (डीए) दो प्रतिशत बढ़ा दिया है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस फैसले को मंजूरी दे दी गई। सरकार ने बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखते हुए अब डीए सात प्रतिशत से बढ़ाकर नौ प्रतिशत कर दिया है। इसी साल मार्च में भी महंगाई भत्ता 2 प्रतिशत बढ़ा था, इसका फायदा जनवरी 2018 से दिया गया।

बढ़े हुए डीए का फायदा देश के 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनरों को जुलाई से मिलेगा। यह बढ़ोत्तरी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर तय फॉर्मूला के मुताबिक की गई। फैसले से सरकारी खजाने पर हर साल 6 हजार 112 करोड़ रुपए और 2018 के आठ महीने में 4 हजार 74 करोड़ रुपए का भार बढ़ेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular