Sunday, May 5, 2024
Hometrendingपेंशनर्स व राज्य कर्मचारियों को सुविधा पहुंचाने के लिए सरकार कटिबद्ध :...

पेंशनर्स व राज्य कर्मचारियों को सुविधा पहुंचाने के लिए सरकार कटिबद्ध : कल्ला, होलसेल भण्डार का दवा वितरण केन्द्र प्रारंभ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राज्य सरकार सदैव पेंशनरों व राज्य कर्मचारियों का सम्मान करती है एवं उनके द्वारा सरकार को दी गई लम्बी सेवाओं के प्रतिफल स्वरूप सरकार हर संभव उनका लाभ और उनके हितों को संरक्षित करने के लिए कटिबद्ध है। ये उद्गार शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने बीकानेर होलसेल भण्डार के 1वें दवा वितरण केन्द्र के शुभारम्भ अवसर पर व्‍यक्‍त किए।

इस अवसर पर कल्ला ने कहा कि सहकारिता एक मात्र ऐसा माध्यम है जिससे सस्ती और अच्छी गुवत्ता की वस्तुएं आमजन तक पहुंचाई जा सकती है। सहकारिता के महत्व को समझना चाहिए और आम जन को भी उनको बढ़ाने के लिए सहयोग करना चाहिए। ज्ञात रहे की शहरी परकोटे के राज्य पेंशनर्स व कर्मचारियों को सुविधा और सुगम दवा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से आज बीकानेर होलसेल भण्डार ने शहरी परकोटे में स्थित भुजिया बाजार डिस्पेंशरी के पास अपने पहले स्टोर का शुभारम्भ किया।

भण्डार के प्रबंधक अक्षय श्रीमाली ने बताया कि यह बीकानेर शहरी क्षेत्र का 13वां स्टोर है। इससे पूर्व भी एक स्टोर नत्थूसर गेट के बाहर खोला जा चुका है। शीघ्र ही और विस्तार की कार्ययोजना है। भण्डार के उपाध्यक्ष शिवशंकर हर्ष ने कहा कि भण्डार अपने विस्तार योजना के तहत शीघ्र ही गंगाशहर, कोलायत, खाजूवाला एवं पीबीएम अस्पताल परिसर में भी और दवा वितरण केन्द्र खोलेंगे। भण्डार की कार्य योजना पर प्रकाश डालते हुए हर्ष ने कहा कि भण्डार की इन दवा वितरण केन्द्रों में आरजेएचएस कार्ड धारकों को आयुर्वेद, यूनानी व ऐलोपैथिक दवाईयां सुगमता से उपलब्ध कराई जाती है एवं भविष्य में होम्योपैथी की दवाईयां भी उपलब्ध करवाने की कार्ययोजना है।

शुभारम्भ के इस अवसर पर अनेक पेंशनर्स और कर्मचारियों के साथसाथ सेवादल के नेता नृसिंह दास व्यास, अनिल व्यास, मनूड़सा आचार्य, पेंशनर्स नेता अनवर उस्ता, श्याम मारू, भण्डार पार्षद राजकुमार व्यास, शम्भू तिवाड़ी, धनसुख आचार्य, श्याम गहलोत, तनमय शर्मा, राजेश आसेरी, विजय बिस्सा, मनुसा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular