Saturday, April 27, 2024
Hometrending‘सिन्जीनियस’ स्कोलरशिप परीक्षा 7 मई को

‘सिन्जीनियस’ स्कोलरशिप परीक्षा 7 मई को

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सिंथेसिस ग्रुप ऑफ एजुकेशन के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार छात्रवृत्ति परीक्षा ‘‘सिन्जीनियस’’ के चतुर्थ फेज का आयोजन शनिवार 07 मई को शाम 5 बजे से 6 बजे तक होने जा रहा है। यह परीक्षा कक्षा 10वीं पास कर चुके विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जा रही है।

Mohit Saini
Mohit Saini

इस परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी/मैथ्स की 10वीं एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम से संबंधित 60 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और प्रश्नपत्र 240 अंक का होगा तथा प्रत्येक सही उत्तर पर 4 अंक व प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी। परीक्षा की समयाअवधि 1 घंटा होगी।

GAUTAM AGARWAL
GAUTAM AGARWAL

यह चतुर्थ फेज परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी दोनों मीडियम में होगी। परीक्षा केन्द्र पुरानी शिवबाड़ी रोड स्थित सिंथेसिस संस्थान रहेगा। इस परीक्षा के रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाईन एवं ऑफलाईन दोनों तरीकों से भरे जा सकते है। ऑनलाईन फॉर्म के लिए विद्यार्थी सिंथेसिस के आधिकारिक एप सिन्डीजी से भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं तथा ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन के लिए इंस्टीट्यूट में आकर करवा सकते है। इसके लिए अंतिम तारीख 06 मई 2022 शाम 6 बजे तक है।

YASH ARORA
YASH ARORA

इस प्रकार की परीक्षा के विगत वर्ष के टॉपर्स गौतम अग्रवाल, अनूपगढ़ के मोहित सैनी और यश अरोड़ा बारहवीं के साथ नीट में उच्च रैंक से चयनित हो चुके हैं इसलिए आप भी इन विधार्थियों की भांति स्कोलर बनकर अपनी फाऊन्डेशन मजबूत करना चाहते हैं तो ये परीक्षा देवे और अधिक जानकारी के लिए आप सिंथेसिस के नम्बर 8003094891/92/93 पर संपर्क कर सकते है। परीक्षा के संदर्भ में ज्यादा जानकारी संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.synthesis.ac.in पर भी उपलब्ध है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular