




जयपुर abhayindia.com। आगामी गर्मियों की छुट्टियां का लुत्फ उठाने के लिए अभी से प्लानिंग बना चुके लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। रेलवे NWR ने गर्मी की छुट्टियों में रेलों में यात्री भार बढ़ते देख कुछ स्पेशल रेल सेवाओं को संचालन अभी से शुरू कर दिया है और कुछ जल्द ही शुरू होने वाली है। आपको बता दें कि गर्मियों के मौसम को देखते हुए थर्ड और सैकेंड क्लास एसी कोच की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है।
NWR के मुताबिक अगर यात्री भार सामान्य रहता है तो ये स्पेशल रेलसेवाएं तय समय तक संचालित की जाएगी, अन्यथा इन ट्रेनों की समयावधि को बढ़ाया जाएगा और कुछ नई रेल सेवाएं भी शुरू की जा सकती हैं।
ये स्पेशल रेल सेवाएं हो गई शुरू
जयपुर-दिल्ली कैंट त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा
अहमदाबाद-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल रेल सेवा
उदयपुर-जम्मूतवी साप्ताहिक गरीब रथ स्पेशल रेल सेवा
भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस द्वि साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा
उदयपुर-पुणे स्पेशल रेल सेवा (12 ट्रिप)
झांसी-वेरावल स्पेशल रेल सेवा (12 ट्रिप)
गांधीधाम-अमृतसर स्पेशल रेल सेवा (7 ट्रिप)
शालीमार-जयपुर स्पेशल रेलसेवा (11 ट्रिप)
बीकानेर संभाग . मौसम ने कई रंग बदले, तेज हवाओं के साथ बरसे बादल, यहां गिरे ओले…





